Sikar: खंडेला में कुएं में शव की सूचना मिलने पर सनसनी, इस वजह से सिविल डिफेंस की टीम रही असफल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1490778

Sikar: खंडेला में कुएं में शव की सूचना मिलने पर सनसनी, इस वजह से सिविल डिफेंस की टीम रही असफल

खंडेलाः सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के कालीभर मंदिर के पास एक खेत में स्थित कुएं में एक युवक की लाश चार-पांच दिन पुरानी है.

Sikar: खंडेला में कुएं में शव की सूचना मिलने पर सनसनी, इस वजह से सिविल डिफेंस की टीम रही असफल

खंडेलाः सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के ग्राम पंचायत गोविंदपुरा से बड़ी खबर है,बता दें कि यहां काली मंदिर के पास कुएं में एक युवक की लाश चार-पांच दिन पुरानी मिली है, शव को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि बल्लूवाली ढाणी तन सुजाना का मुकेश कुमार पांच छः दिन से लापता है उसका शव कालीभर मंदिर तन गोविंदपुरा के पास एक खेत के कुएं में पड़ा हुआ है.

 पुलिस ने कुए के पास जाकर देखा तो कुए में बदबू आ रही थी. ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को निकालने के लिए एक व्यक्ति को लगभग दो सौ फीट गहरे कुएं में उतारा लेकिन कुए की तह में दीवार व नीचे बनाई गई बछिया के बीच फंसा होने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका. 

मृतक के शव को निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया लेकिन सिविल डिफेंस की टीम शव को निकालने में नाकाम रही. अंधेरा होने के कारण मृतक के शव को नहीं निकाला जा सका.

मृतक युवक बल्लूवाली ढाणी तन सुजाना निवासी मुकेश जाट (35) बताया जा रहा है. फिलहाल देर रात्रि होने की वजह से शव नहीं निकला जा सका. रविवार सुबह पुनः संसाधनों की सहायता से प्रयास शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- दूदू: युवती का रेप करते-करते बनाया अश्लील वीडियो, बोला- नौटंकी की तो वायरल कर दूंगा

 

 

Trending news