Rajasthan Politics: विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोले जोराराम, कहा- बीजेपी सभी सीटों पर दर्ज करेगी जीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2465233

Rajasthan Politics: विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोले जोराराम, कहा- बीजेपी सभी सीटों पर दर्ज करेगी जीत

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Sikar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत खाटूश्यामजी श्याम दर्शन को पहुंचे. इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व हरियाणा की सैनी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है कि आज हम हरियाणा में हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे. हालांकि, की मीडिया ने माहौल को विपरीत बताया, लेकिन जनता को मोदी सरकार की नीतियों पर पूर्ण विश्वास था. 

हरियाणा के चुनाव में बीजेपी की हैट्रिक
बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो विजन इस देश को दिया है, जो योजनाएं देश को दी है, उससे देश आगे बढ़ रहा है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जनता जातिवाद और गौत्रवाद से परे होकर मतदान करें, तो देश के मोदी सरकार में लाभार्थी ही एम एल ए व एमपी बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में किसी ने भी भाजपा को फाइट में नहीं माना था, लेकिन यह जीत आगामी महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव में संजीवनी का काम करेगी. 

राजस्थान के उप चुनाव को लेकर बोले जोराराम
वहीं, प्रदेश के देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि उप चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा उप चुनाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी में भाजपा सरकार ने एक सौ करोड़ रुपए दिए हैं, जिससे आने वाले लाखों श्याम भक्तों की सुविधा पर खर्च होगा तथा कोरी डोर के निर्माण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने खाटूश्यामजी की मंदिर व्यवस्थाओं को शानदार बताया. 

ये भी पढ़ें- गहलोत की सरकार को नसीहत, कहा- सीएम की ड्यूटी है कि हम लोगों के अनुभव का लाभ लें 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news