Sikar: डॉ. चन्द्रभान पहुंचे फतेपुर, कृषि महाविद्यालय में चल रहे प्रयोगों की ली जानकारी, छात्र संघ कार्यालय का किया शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1556832

Sikar: डॉ. चन्द्रभान पहुंचे फतेपुर, कृषि महाविद्यालय में चल रहे प्रयोगों की ली जानकारी, छात्र संघ कार्यालय का किया शुभारंभ

Sikar News: सीकर के फतेपुर कॉलेज के अधिष्ठाता प्रोफेसर शीशराम ढाका ने डॉ. चंद्रभान सिंह का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया. इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष संजु चैधरी, सचिव दीपेन्द्र सिंह एवं संयुक्त महासचिव पवन कुमार सहू के कार्यालय का भी उद्घाटन किया. 

 

Sikar: डॉ. चन्द्रभान पहुंचे फतेपुर,  कृषि महाविद्यालय में चल रहे प्रयोगों की ली जानकारी, छात्र संघ कार्यालय का किया शुभारंभ

Sikar News: बीस सूत्रीय कार्यक्रम का जायजा लेने उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान सीकर पहुंचे. इस दौरान महाविद्यालय में हुए निर्विरोध चुनाव की प्रशंसा की. कार्यक्रम के दौरान डॉ. चन्द्रभान सिंह ने केंद्र पर चल रहे विभिन्न प्रकार के प्रयोगों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही केंद्र पर चल रहे वर्मी कंपोस्ट, अजोला, वेस्ट मैनेजमेंट आदि गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली.

इस दौरान कृषि महाविद्यालय में नवस्थापित विभिन्न प्रयोगशाला, भवन निर्माण आदि का जायजा लिया एवं प्रयोगशालाओं में सुधार हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी कृषि वैज्ञानिकों को बताए.

 उन्होनें कहा कि कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थीयो ने निरन्तर प्रगति कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. साथ ही साथ अधिष्ठाता ने शैक्षणिक कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली एवं लग्न काफी सराहनीय है. उन्होनें कहा कि कृषि महाविद्यालय फतेहपुर में विद्यार्थियों को उत्तम शिखर पर पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सुचारु रुप से चालू की जा चुकी हैं ताकि विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास किया जा सकें. 

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. मुद्दसर खान, डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, डॉ. हनुमान सिंह जाटव, डॉ. मुजाहिद खान, डॉ. चम्पालाल खटीक, डॉ. मुकेश निठारवाल, सत्य नारायण पारीक, दामोदर धाभाई, सज्जन सिंह, अनिल गुर्जर, आसीफ खान, राजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, चिमना राम, रामचन्द्र, जगदेव सिंह, बाबुलाल, नागर राम, मुस्ताक अहमद, ईमरान खान एवं समस्त विद्यार्थीगण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- JDA action: जेडीए की जयपुर में सीलिंग की कार्रवाई, दिल्ली रोड पर 4 मंजिला बिल्डिंग सहित कानोता गांव में 28 दुकानें सील

 

Trending news