सीकर: गुन्नू अपहरण कांड की साजिश करने वाले 3 और आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1385497

सीकर: गुन्नू अपहरण कांड की साजिश करने वाले 3 और आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरा अपडेट

उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि अपहरण मामले के साजिश करने के आरोप मे तीन आरोपियों श्रीमाधोपुर के जसवंतपूरा निवासी हिमांशु चौधरी श्रीमाधोपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी संदीप मेघवाल और खंडेला इलाके के दुलेपूरा निवासी रोहित मीणा को गिरफ्तार किया है. 

सीकर: गुन्नू अपहरण कांड की साजिश करने वाले 3 और आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरा अपडेट

Sikar: सीकर में कोचिंग संचालक के बेटे गुन्नू के अपहरण की साजिश करने के तीन और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उद्योग नगर थाना पुलिस अभी तक अपहरण के आरोप मे छह जनों को गिरफ्तार कर चुकी है.

उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि अपहरण मामले के साजिश करने के आरोप मे तीन आरोपियों श्रीमाधोपुर के जसवंतपूरा निवासी हिमांशु चौधरी श्रीमाधोपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी संदीप मेघवाल और खंडेला इलाके के दुलेपूरा निवासी रोहित मीणा को गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढे़ं- गुन्नू अपहरण केस में बड़ा अपडेट, पुलिस पूछताछ में सामने आया किडनैपर्स का मास्टर प्लान

तीनों आरोपी पीपराली इलाके घराना के एक मकान मे छुपे हुए थे. इस मामले मे अभी तक छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें दो आरोपी गुमाना का बास निवासी आनन्द पाल गढ़वाल और संदीप गढ़वाल को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों को मोबाइल सिम मुहैया कराने वाले एक अन्य आरोपी योगेश को भी गिरफ्तार कर चुकी है.

50 लाख की फिरौती के लिए किया था अपहरण
सभी आरोपियों ने गुन्नू का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती का प्लान बनाया था. पूछताछ मे यह भी सामने आया है कि पहले गुन्नू के पिता कोचिंग संचालक महावीर हुड्डा की गाड़ी को टक्कर मार कर दहशत मे डालकर डरा कर रूपए मांगेंगे. लेकिन बाद मे आरोपियों ने गुन्नू के अपहरण का प्लान बनाया. और गुन्नू को स्कुल जात समय आनन्द पाल गढ़वाल और संदीप ने एक चोरी की बोलेरो से किडनैप कर लिया था.

गुन्नू को दस घंटे मे कर लिया था सकुशल दस्तयाब
अप्रैल के 10 घंटे बाद बालक गुन्नू को झुंझुनू जिले से त्वरित कार्यवाही करते हुए कुशलतापूर्वक अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छोटा लिया गया और परिजनों को सुपुर्द किया गया. मामले में दबिश देकर दो आरोपी सुनील कुमार व आनंदपाल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 1 माह पूर्व ही अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने का प्लान किया गया था.

नाकाबंदी में घिर गए थे आरोपी
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्र दीप ने जिले मे नाकाबंदी करवाई थी साथ ही पड़ोस के जिलों मे भी नाकाबंदी करवाई गई थी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी सफेद बोलेरो में आरोपियों की सूचना वायरल हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीण भी अपने स्तर पर आरोपियों की तलाश मे जुट गए थे. यही कारण रहा कि आरोपी चारों तरफ से घिर गए थे आरोपी गुन्नु को झुंझुनूं के भातीवाड के समीप नदी के इलाके मे जीप मे ही छोड़कर फरार हो गए थे आरोपियों का पीछा कर रहे ग्रामीणों ने गुन्नू को सकुशल अपने कब्जे मे ले लिया. पीछे से आ रही पुलिस भी मौके पर पहुंची और गुन्नू को सकुशल ला कर घरवालों को सुपुर्द किया था.

 

Trending news