श्रीमाधोपुर में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने बस डिपो पर किया प्रदर्शन, दी ये बड़ी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394535

श्रीमाधोपुर में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने बस डिपो पर किया प्रदर्शन, दी ये बड़ी चेतावनी

सीकर में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने बस डिपो पर प्रदर्शन किया. मांगें नहीं मानने पर हड़ताल की चेतावनी दी. श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर विरोध जताया.  एटक, सिटू इंटक संगठन के पदाधिकारी विरोध जता रहे हैं. 

 

 श्रीमाधोपुर में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने बस डिपो पर किया प्रदर्शन, दी ये बड़ी चेतावनी

श्रीमाधोपुरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में राजस्थान रोडवेज यूनियन के विभिन्न संगठनों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं, संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा  21 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान रोडवेज बस डिपो परिसर में प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बाद कर्मचारियों को मासिक वेतन और पेंशन का भुगतान जल्दी करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों ने दो दिनों तक आज विरोध प्रदर्शन किया, और चेतावनी दी कि उसके बाद भी अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो 24 नवंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे.

 18 अक्टूबर को दोपहर में 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा. अगर जल्द ही मांगे पूरी नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. वेतन एवं पेंशन और 1 महीने के सेवानिवृत्ति परिलाभों का हो भुगतान राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण समाप्त,अराष्ट्रीयकृत किए गए सभी मार्गों को पुनःराष्ट्रीयकृत करने,नई बसों को जल्द खरीदने सहित रिक्त पड़े 10 हजार पदों पर चालक-परिचालक की भर्ती करने, निजी बसों को रोडवेज बस स्टैंडों से 2-5 किलोमीटर दूर से संचालित करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एटक सीटू तथा इंटक के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- RBSE 10th 12th Syllabus 2023: आरबीएसई 10वीं और 12वीं 2023 का सिलेबस जारी, जानें कैसे करें चेक

 

Trending news