राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने को लेकर किसानों ने किया हंगामा, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204719

राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने को लेकर किसानों ने किया हंगामा, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Rakesh Tikait: राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के मामले में किसानों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी कर रैली निकाली. 

राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने को लेकर किसानों ने किया हंगामा

Sikar: सीकर राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के मामले में किसानों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी कर रैली निकाली. किसान यूनियन ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से लगातार षडयंत्र रचा जा रहा है. इस बार उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत को टारगेट बनाया.

यह भी पढ़ें-पंजाबी इंडस्ट्री का काला सच, मूसेवाला से 34 साल पहले इस स्टार सिंगर का गर्भवती पत्नी समेत हुआ था कत्लेआम

किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष दिनेश जाखड़ ने बताया कि पत्रकार के भेष में कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने टेबल पर रखे हुए माइक से राकेश टिकैत पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. इसके साथ ही दूसरे शख्स ने टेबल पर रखी स्याही उनके मुंह और कपड़ों पर फेंक दिया. उन्होंने बताया कि यह स्याही केवल राकेश टिकैत के ऊपर नहीं बल्कि यह देश के किसान के ऊपर हमला है. 

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राजनीति करती है और अब किसान यूनियन में वह विवाद उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है. कर्नाटक सरकार जल्द हमलावरों पर कार्रवाई करें और अगर कार्रवाई नहीं की गई तो सीकर का किसान शांत नहीं बैठेगा. किसान एकजुट होकर सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन करेगा.

Reporter- Ashok Singh Shekhawat

Trending news