जयपुर में 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा पुलिस कांस्टेबल, आज मौत ले गई! खंडेला में पसरा सन्नाटा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1410492

जयपुर में 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा पुलिस कांस्टेबल, आज मौत ले गई! खंडेला में पसरा सन्नाटा

दांतारामगढ़ थाना में पदस्त कांस्टेबल हंसराज आज जिंदगी से हार गएं. सड़क हादसे में घायल हुए थे. उनका इलाज जयपुर में 15 दिन से चल रहा था. लेकिन घर में दिवाली के दीप बुझने के साथ ही घर वालों की उम्मीदे भी खत्म हो गईं. सीकर के खंडेला के भोजपुर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई. उनके निधन से खंडेला में मातम पसर गया है. कॉन्स्टेबल के निधन का समाचार सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

 

तड़के हुआ कांस्टेबल का निधन, पैतृक गांव भोजपुर में किया गया अंतिम संस्कार.

खंडेलाः सीकर जिले के दाता रामगढ़ थाना में पद स्थापित पुलिस कांस्टेबल को उनके पैतृक गांव भोजपुर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ साथी पुलिसकर्मियों ने अंतिम विदाई दी. पुलिस जवान को अंतिम विदाई देने काफी संख्या में ग्राम वासियों के साथ जनप्रतिनिधि और पुलिस के साथी, अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि भोजपुर ग्राम निवासी कॉन्स्टेबल हंसराज कटारिया सीकर जिले के ही दातारामगढ़ थाने में पदस्थापित था, जो 10 अक्टूबर को घर लौटते वक्त श्रीमाधोपुर इलाके में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. इलाज के के दौरान कॉन्स्टेबल हंसराज ने आज प्रातः दम तोड़ दिया.

कॉन्स्टेबल के निधन का समाचार सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. दातारामगढ़ थाने की इंचार्ज सहित साथी पुलिसकर्मी उनके पैतृक गांव पहुंचे. जहां शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. जैसे ही कॉन्स्टेबल का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया. 

ग्राम के श्मशान घाट में पुलिस के साथ ही जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान रींगस वृताधिकारी विजय सिंह, दातारामगढ़ थाना अधिकारी मदन कड़वासरा श्रीमाधोपुर थाना अधिकारी प्रकाश सिंह खंडेला थाना अधिकारी सोहनलाल पंचायत समिति प्रधान डॉक्टर गिर्राज सिंह, कांग्रेस नेता सुभाष मील, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन और साथी पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Conversion In Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में सुनियोजित ढंग से चल रहा धर्मांतरण, महज थोड़े चावल के लिए लोग बन रहे ईसाई

 

Trending news