Neemkathana News: राजस्थान के नीमकाथाना जिले में स्थित अजीतगढ़ कस्बे से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से करीब 28 ग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: नीमकाथाना जिले में स्थित अजीतगढ़ कस्बे में बढ़ते नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार ( 7 फरवरी ) को अवैध मादक पदार्थ गांजा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 128 ग्राम गांजा बरामद किया है.
गस्त के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई
अजीतगढ़ थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है, जिसके चलते पुलिस टीम बुधवार को सांवलपुरा तंवरान के मंडा के कच्चे रास्ते नदी रपटा के पास गस्त पर थी, तो वहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाया गया. उन्होंने बताया कि जब संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो उसके पास से अवैध रूप से 128 ग्राम गांजा मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जल्द बड़े आकाओं के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
बता दें कि आरोपी की पहचान मंडा निवासी शेर सिंह राजपूत ने नाम से की गई है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध रूप से मिले गाजे को जब्त कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच श्रीमाधोपुर थाना अधिकारी विजय सिंह को सौंप दी है. इस संबंध में अजीतगढ़ पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह का कहना है कि अजीतगढ़ कस्बे से नशे के कारोबार को बिल्कुल खत्म किया जाएगा. पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों और इनका सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर रखा है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस इनकी सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. जल्दी ही पुलिस इनके बड़े आकाओ तक भी पहुंच कर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- नीमकाथाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, 8 साल से लापता किशोर को किया परिजनों के हवाले