Khatu Shyamji Birthday 2023: खाटू श्याम का जन्मोत्सव का जश्न आज, बाबा को लगेगा 56 भोग का प्रसाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1975151

Khatu Shyamji Birthday 2023: खाटू श्याम का जन्मोत्सव का जश्न आज, बाबा को लगेगा 56 भोग का प्रसाद

Khatu Shyam Birthday 2023: राजस्थान के सीकर जिले के बसे खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव आज मनाया जा रहा है, जिसके चलते पूरी खाटूनगरी दुल्हन की तरह सजाई गई और बाबा को 56 भोग का प्रसाद लगेगा. 

Khatu Shyamji Birthday 2023: खाटू श्याम का जन्मोत्सव का जश्न आज, बाबा को लगेगा 56 भोग का प्रसाद

Khatu Shyam Birthday 2023: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व विख्यात खाटूधाम में कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. 

देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त खाटू नगरी पहुंच रहे हैं और बाबा श्याम के दर्शन कर खुशहाली की कामना कर रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम के दरबार को आकर्षक सजाया गया है और आज एकादशी पर 56 भोग की झांकी सजाकर प्रसाद का भोग लगाया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः  Khatu Shyam Ji: राजस्थान में इस जगह पर बनेगा खाटू श्याम का दूसरा बड़ा मंदिर, देखें फोटोज

इस बार जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी ने भक्तों से पटाखे नहीं छोड़ने की अपील की थी लेकिन दशमी रात्रि को जैसे ही 12 बजे तो पूरे कस्बे में आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया जो पूरी रात चलता रहा. जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय मेलें पर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दो दिवसीय मेलें में करीब 1000 का जाब्ता लगाया गया है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जो भक्त सच्चे मन से बाबा के दर्शन करते है, उनकी हर अधूरी मुराद पूरी हो जाती है. 

आज बाबा श्याम की विधि-विधान के साथ पूजा की जाएगी और कई तरह के पकवानों का भोग लगेगा. बाबा श्याम के जन्मदिन पर खाटू नगरी में भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है. इसके साथ ही कई बड़े गायक भी बाबा के दर्शन करने यहां आते है. साथ ही जागरण और कीर्तन से पूरी खाटू नगरी का माहौल भक्तिमय हो जाता है. बाबा को जन्मदिन पर तीन मुख्य भोजन का भोग भी लगाया जाता है. 

यह भी पढ़ेंः खाटूश्याम जी कैसे बने हारे का सहारा, पढ़ें श्याम बाबा की पूरी कहानी

बता दें कि 23 नवंबर यानी आज देवउठनी एकादशी भी मनाई जा रही है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपने शयनकाल से जागते हैं और फिर सभी मांगलिक कार्यक्रम शुरू होते हैं. 

Trending news