Khatu Shyam Ji: बाबा के दरबार में दशमी से लेकर द्वादशी तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. मिली जानकारी के अनुसार, एकादशी पर 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji: ऐसे तो खाटू श्याम जी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है लेकिन कार्तिक शुक्ल एकादशी पर बाबा श्याम के जन्मदिन पर देश के साथ पूरी दुनिया के कोने-कोने से लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने आए.
बाबा के दरबार में दशमी से लेकर द्वादशी तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. मिली जानकारी के अनुसार, एकादशी पर 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए. वहीं, एकादशी से लेकर अब तक रींगस से खाटूश्यामजी तक पदयात्रियों को भीड़ देखने को मिल रही है.
बाबा के भक्त रंग बिरंगे निशान लेकर बाबा श्याम की जय, शीश के दानी की जय, हारे के सहारे की जय, मोर मुकुट बंसी वाले की जय, लखदातार की जय, खाटू नरेश की जय जैसे जयकारे लगाते बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगाने पहुंच रहे हैं. एकादशी पर बाबा श्याम का
अलौकिक श्रृंगार किया गया.
बाबा के दो दिवसीय मासिक मेले में आने वाले भक्तों के चलते धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस फुल है. बाबा के जन्मदिन पर श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम के 56 भोग लगाया गया.
कार्तिक शुक्ल एकादशी पर बाबा श्याम के अलौकिक शृंगार के साथ दरबार को भी बंगाली कारीगरों ने आकर्षक सजाया. साथ ही मंदिर के बाहर लाइटों की रोशनी भी की गई. वहीं, बाबा श्याम के जन्मदिन पर कस्बे की धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होटलों में भी सजावट की गई. बता दें कि बाबा के जन्मदिन यानी देवउठनी एकादशी पर बाबा श्याम का रात्रि 12:00 बजे सतरंगी फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया था.
श्याम बाबा को भगवान श्रीकृष्ण का रूप माना जाता है. बाबा की कहानी महाभारत काल से जुड़ी है, जो एक महान योद्धा थे. कहते हैं कि श्याम बाबा को गुलाब के फूल से बड़ा प्यार है. ऐसे में भक्तों द्वारा बाबा को गुलाब का फूल चढ़ाया जाता है.