Fatehpur: अखिल भारतीय किसान सभा ने लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए CM के नाम दिया ज्ञापन
Advertisement

Fatehpur: अखिल भारतीय किसान सभा ने लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए CM के नाम दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान सभा सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री के नाम का तहसीलदार को ज्ञापन दिया. अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा लंपी बीमारी की रोकथाम और पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज ज्ञापन दिया गया.

Fatehpur: अखिल भारतीय किसान सभा ने लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए CM के नाम दिया ज्ञापन

Fatehpur: अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा गोवंश में फैल रही लंपी वायरस की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया. वहीं, किसानों को कृषि आदान-अनुदान देने की भी ज्ञापन के द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई. 

अखिल भारतीय किसान सभा सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री के नाम का तहसीलदार को ज्ञापन दिया. अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा लंपी बीमारी की रोकथाम और पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज ज्ञापन दिया गया.

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कॉमरेड हेमेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञापन देकर मांग की गई है कि क्षेत्र में लंपी बीमारी से हजारों गोवंश की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में गोवंश गंभीर रूप से बीमार हैं. अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि मृत एवं बीमार गोवंश के पशुपालकों का सर्वे करवा कर मुआवजा दिया जाएं, बीमार गोवंशके लिए निशुल्क इलाज, दवाईयां और टीकाकरण की व्यवस्था करवाई जाएं, मृत गोवंश के दफनाने की सरकार व्यवस्था करें, लंपी बीमारी को महामारी घोषित की जाएं, आवारा गोवंश को गौशालाओं में देखभाल कराएं.  

साथ ही, लंबे समय से चल रहे आंदोलन 2021 की खरीब फसल का मुआवजा कृषि आदान-अनुदान की राशि जारी करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्यमंत्री के नाम का तहसीलदार को ज्ञापन दिया. अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह महला के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया.

इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा सदस्यों ने नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपकर कृषि आदान अनुदान देने की भी मांग की. इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील मंत्री कॉमरेड राम प्रसाद जांगिड़, कॉमरेड आबिद हुसैन सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे. 

सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 
 
अन्य खबरें
 

Trending news