Sawai Madhopur: मथुरा मेगा हाई-वे पर सिटी एडीएम की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर, लगा जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1692657

Sawai Madhopur: मथुरा मेगा हाई-वे पर सिटी एडीएम की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर, लगा जाम

Sawai Madhopur News: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाड़ोती मथुरा मेगा हाई-वे पर खोहरी गांव में गंगापुर सिटी एडीएम नवरत्न कोली की बोलेरो जीप को सामने से आ रही मिनी पिकअप ने टक्कर मार दी.जिससे भाडोती मथुरा मेगा हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई.

 

Sawai Madhopur: मथुरा मेगा हाई-वे पर सिटी एडीएम की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर, लगा जाम

Sawai Madhopur: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाड़ोती मथुरा मेगा हाईवे पर खोहरी गांव में गंगापुर सिटी एडीएम नवरत्न कोली की बोलेरो जीप को सामने से आ रही मिनी पिकअप ने टक्कर मार दी.जिससे भाडोती मथुरा मेगा हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई.वहीं हादसे की आवाज सुनकर आसपास से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.

इस दौरान एडीएम नवरत्न कोली की सूचना के बाद मलारना डूंगर एसडीएम किशन मुरारी मीणा व स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने पहुंचाया वहीं हादसे में एडीएम नवरत्न कोली के हाथ में हल्की चोट आई जिस पर मलारना डूंगर सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एडीएम नवरत्न कोली को डिस्चार्ज किया.

गंगापुर सिटी एडीएम नवरत्न कोली ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना में ईवीएम व वीवीपेट मशीनों की एफएलसी से संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल होकर वापिस गंगापुर सिटी लौट रहे थे.इसी दरमियान भाडोती मथुरा हाईवे पर खोहरी गांव में सामने से आ रही मिनी पिकअप ने बोलेरो जीप को टक्कर मार दी दुर्घटना इतनी तेज थी कि हादसे में बोलेरो जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों साथ व्यस्त वाहनों को पुलिस थाने पहुंचाया वहीं हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक घटनास्थल पर मिनी ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.घटना को लेकर एडीएम गंगापुर सिटी के सरकारी वाहन के चालक राजेंद्र उपाध्याय ने लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सरकारी जीप को टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज कराया फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें...

Mothers Day 2023: मदर्स-डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये बेहतरीन तोहफे, मम्मी हो जाएंगी खुश

Trending news