Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर गिरोह की गतिविधियां तेज हो रही हैं. हाल ही में बौंली थाना क्षेत्र के धोराला गांव में स्थित खेमा माताजी के प्राचीन मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर गिरोह की गतिविधियां तेज हो रही हैं. व्यापारिक संस्थानों और घरों के बाद, अब चोरों ने धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में बौंली थाना क्षेत्र के धोराला गांव में स्थित खेमा माताजी के प्राचीन मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां रात में दो अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर दान पेटी से लगभग एक लाख की नकदी चुरा ली. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल ने बताया कि, रात 2:00 बजे के आसपास दो अज्ञात चोरों ने मंदिर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दान पेटी को तोड़कर उसमें से पूरी राशि निकाल ली. इसमें लगभग एक लाख रुपए से अधिक राशि थी. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि, 'मंदिर का पुजारी चैनसुख शर्मा गेहूं कटवाने के लिए खेत पर गया हुआ था, जबकि चौकीदार मुकेश मीणा अपने खेत पर गए हुए थे.'
चोरों ने चालाकीपूर्ण ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसका पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. उसमें चोरों को मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ते हुए, दान पेटी का ताला तोड़ते हुए दिखाया गया है, चोर फिर वहां से भाग गए हैं. मंदिर ट्रस्ट ने इस घटना की रिपोर्ट बौंली थाना में दर्ज कराई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया गया है.
मामले को देख रहे एसएचओ अवतार सिंह ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है. वहीं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ने चोरों की गिरफ्तारी की शीघ्र मांग की है.