इस बार पटरी नहीं राहुल की यात्रा मार्ग पर बैठेंगे गुर्जर, विजय बैंसला ने सख्त लहजे में दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1457871

इस बार पटरी नहीं राहुल की यात्रा मार्ग पर बैठेंगे गुर्जर, विजय बैंसला ने सख्त लहजे में दी चेतावनी

Sawai Madhopur : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सख्त लहजे में दी चेतावनी है कि इस बार गुर्जर पटरी नहीं राहुल की भारत जोड़ो यात्रा मार्ग पर बैठेंगे.

इस बार पटरी नहीं राहुल की यात्रा मार्ग पर बैठेंगे गुर्जर, विजय बैंसला ने सख्त लहजे में दी चेतावनी

Sawai Madhopur : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला आज सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने रवाजना चोड़, कुशाली दर्रा एंव खंडार क्षेत्र का दौरा कर गुर्जर समाज के लोगों की बैठक ली और गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात की. विजय सिंह बैंसला ने आगामी दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने पर यात्रा का विरोध करने को लेकर गुर्जर समाज के लोगों से चर्चा की. इस दौरान विजय सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार गुर्जर समाज के साथ किए समझौते को तुरंत लागू करें.

अगर सरकार ने 2019 और 2020 के गुर्जर आंदोलन संबंधी किए गए समझौते पूरे नहीं किए तो गुर्जर समाज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेगा और वे खुद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग पर गुर्जर समाज के लोगों के साथ बैठ जाएंगे. इसके लिए वह‌ भारत जोड़ो यात्रा के रूढ़ का मुआयना कर रहे हैं. विजय सिंह बैंसला ने सड़क की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसी रोड से राहुल गांधी की यात्रा निकलेगी. अगर सरकार गुर्जर समाज से हुए समझोते को लागू नहीं करती है तो वे यात्रा के विरोध में इसी सड़क पर‌ बैठेगे. उन्होंने कहा कि सरकार को मामले‌ के बारें में अवगत कराते हुए 12 दिन हो‌ गए हैं. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई . जिसके चलते अब गुर्जर समाज को‌ राहुल गांधी की यात्रा का विरोध करना पड़ेगा.

गौरतलब है‌ कि विजय सिंह बैंसला झालावाड़ से कोटा होते हुए सवाई माधोपुर पहुंचे है. जहां उन्होंने सवाई माधोपुर गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष बनवारी सिंह अवाना सहित गुर्जर‌ समाज‌ के नेताओं से राहुल गांधी की‌ यात्रा के विरोध‌ की तैयारियों को‌ लेकर चर्चा की. इस दौरान‌ उन्होंने कहा कि सरकार गुर्जर आरक्षण समझौता तुरंत लागू करे. अगर राजस्थान सरकार ने समय रहते उनकी मांगे नहीं‌ मानी तो‌ गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस‌ दौरान चौथ का बरवाड़ा उप प्रधान मुकंन सिंह अवाना, सुरज्ञान सिंह अवाना, भूरा भगत महावीर सिंह गुर्जर, गुर्जर महासभा दौसा के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह भिवाड़ी, जतिन अवाना, हनुमान गुर्जर खेतड़ी, एडवोकेट अंतर सिंह, जीतू तंवर सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे.

Reporter- Arvind Singh

 ये भी पढ़े..

बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस

पायलट पर गहलोत के हमले से भड़के समर्थक नेता, कहा- जो आलाकमान को चैलेंज करे वो 'गद्दार'

Trending news