ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस थाने में हुई CLG बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250198

ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस थाने में हुई CLG बैठक

 10 जुलाई रविवार को ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा और सुबह 7:30 बजे ईदगाह में ईद की नमाज अदा होगी.

पुलिस थाने में हुई CLG बैठक

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर पुलिस थाने में ईद के त्यौहार को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान थाना अधिकारी राजकुमार मीणा व तहसीलदार किशन मुरारी मीणा कि ओर से बकरीद के त्यौहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी.

थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने सीएलजी सदस्यों से संवाद करते हुए कहा कि ईद उल अजहा का त्यौहार आपसी सौहार्द से मनाया जाए. अफवाहों पर किसी भी समाज के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाए, अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दें. वर्तमान समय में छोटी सी बात को लेकर आपसी टकराव पैदा हो जाता है, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है, इस तरह की स्थिति होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें और सीएलजी सदस्य भी आपस में मिल बैठकर मामले का निपटारा करें.  उन्होंने कहा कि नमाज के दौरान ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कि ओर से माकूल इंतजाम किये जाएगें. 

गौरतलब है कि 10 जुलाई रविवार को ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा और सुबह 7:30 बजे ईदगाह में ईद की नमाज अदा होगी.

Reporter - Arvind Singh

ये भी पढ़ें : बुजुर्गो की पेंशन लूट रहे 4 ईमित्र संचालक धरे, अपने खाते में डलवा लेते थे पेंशन

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news