Sawai Madhopur: बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भाजपाइयों और पुलिस प्रशासन में टकराव की खबर है, एसटीएफ और पुलिस से भिड़े भाजपाई. यात्रा के रूट को लेकर बनी टकराव की स्थिति धरने पर बैठे भाजपाई.
Trending Photos
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से त्रिनेत्र रणथंबोर गणेश मंदिर से 2 सितंबर को शुरू हुई भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा के गंगापुर पहुंचने के बाद दूसरे दिन 3 सितंबर को गंगापुर में यात्रा के रूट को लेकर भाजपाइयों और पुलिस प्रशासन में टकराव हो गया.
भाजपाई यात्रा के रूट को प्रशासन के द्वारा पूर्व में दी गई अनुमति के अनुसार सदर थाने सैड माता रोड होते हुए शहर से निकलना चाह रही थी, जबकि प्रशासन यात्रा को शहर के अंदर के बजाय शहर के बाहर से बाईपास होकर ही निकलवाना चाह रही है.
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा गंगापुर जयपुर बाईपास पर्ल होटल से 10:30 बजे शुरू हुई परिवर्तन यात्रा संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरुण चतुर्वेदी टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनपुरिया,करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया की नेतृत्व में यात्रा रवाना हुई यात्रा की बाईपास के कुछ ही देर और चंद्र फैसले पर सदर थाने के पास में प्रशासन के द्वारा वेरी केटिंग कर दी गई इसके कारण यात्रा सदर थाने पर ही ठहर गई.
भाजपाइयों का कहना था कि प्रशासन के द्वारा पूर्व में उनका सदर थाने से होकर शहर के अंदर फवारा चौक से होकर गुजरना था. लेकिन प्रशासन अपनी हट धर्मिता अपना रहा है, और भाजपा की परिवर्तन यात्रा को निकलने नहीं दे रहा. इस बीच भाजपाइयों और मौके पर मौजूद एसटीएफ आरएसी पुलिस के जवानों से टकराव हो गया.
भाजपाई रूट के हिसाब से इसी मार्ग से होकर यात्रा निकालने की मांग पर पड़ गए और एसटीएफ, RAC और पुलिस के जवानों से उलझते दिखाई दिए.इसके बाद जब बात नहीं बनी तो भाजपाइयों ने नारेबाजी कर विरोध जताया और सदर थाने की तरफ धरने पर बैठ गए.
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चतुर्वेदी,सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित सभी नेताओं ने प्रशासन पर हट धर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत की कांग्रेस सरकार भाजपा की परिवर्तन यात्रा से डर गई है और गहलोत के डर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रशासन ने भाजपाइयों की परिवर्तन यात्रा को मिल रही अपार सफलता के चलते पुलिस को आगे खड़े कर दिया है.
भाजपा नेताओं ने भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की नीति का आरोप लगाने लगाते हुए कहा कि इसी पुष्टिकरण नीति के कारण गहलोत सरकार के निर्देश पर प्रशासन भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रूप में बाधा डाल रहा है. उन्होंने कहा कि गहलोत कांग्रेस की सरकार में आमदनी ही नहीं युवा और किसान पूरी तरह से त्रस्त है पेपर लीक ले युवाओं के भविष्य के साथ में खिलवाड़ किया है, और उनका भविष्य अंधकार में डाल दिया जिसके कारण युवा ही इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में कोई सुरक्षित नहीं है यहां तक की महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं,
आए दिन बालिकाओं और महिलाओं के साथ में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, और इसने पूरे प्रदेश को देशभर में नंबर वन बनाकर कलंकित कर दिया है.
मौके पर एसपी प्रकाश चंद पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई सहित शहर के तीनों थाने के थाना अधिकारी और आसपास के थानों से आए थाना अधिकारी और सैकड़ो पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे, और यात्रा के रूप को लेकर विरोध कर रहे भाजपाइयों से समझाइए करते दिखे. इस दौरान करीब 2 घंटे तक भाजपाई यात्रा के रूट चार्ट को लेकर धरने पर ही नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें- India vs Pakistan: भारत पाकिस्तान मैच के दिन जालोर में भी रहा कांटे का मुकाबला, ओलंपिक में दिखा दम