राजसमंद की देलवाड़ा की महिलाओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1272400

राजसमंद की देलवाड़ा की महिलाओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला

गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए उदयपुर या फिर निजी अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है, जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी होती है. 

राजसमंद की देलवाड़ा की महिलाओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, जानें पूरा मामला

Nathdwara: राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित देलवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्षों से महिला चिकित्सक नहीं होने पर स्थानीय लोगों को आक्रोश फूट पड़ा है. बता दें कि यहां पर सोनोग्राफी मशीन का भी अभाव है.महिला चिकित्सक नहीं होने पर यहां की महिलाओं को पुरुष चिकित्सक को अपनी परेशानी बतानी पड़ती है, जिसके चलते वह अपने आप को असहज महसूस करती हैं.

यहां की गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए उदयपुर या फिर निजी अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है, जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी होती है. बता दें कि इस समस्याओं को लेकर कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक महिलाओं की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया. जानकारी के अनुसार पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय पर भी इस समस्या को लेकर पत्र लिखा गया था लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है.

इस बार महिलाओं ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और राजसमंद सांसद दीया कुमारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान गायत्री यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगीता सोनी, कौशल्या, वार्ड पंच हेमलता बिलकिस बानो, रेखा मंच के कोऑर्डिनेटर में जोशना शर्मा, अफसाना बानो, माया यादव, रेखा, सोनल छाजेड़, शिल्पा खत्री, सर्बिया बेगम, पवन यादव, गीता यादव, मंच पूर्व अध्यक्ष राजेश औदीच्य, वार्ड पंच प्रभु दास वैष्णव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.

Reporter- Devendra Sharma

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...

 

Trending news