मार्बल व्यापारी से सोने की चेन और रुपए लुटने की वारदात का खुलासा, 2 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1288416

मार्बल व्यापारी से सोने की चेन और रुपए लुटने की वारदात का खुलासा, 2 गिरफ्तार

मामले में फरार अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी शंभु सिंह शक्तावत ने बताया कि लूट की घटना की सूचना व मामला दर्ज होते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

मार्बल व्यापारी से सोने की चेन और रुपए लुटने की वारदात का खुलासा, 2 गिरफ्तार

Rajsamand: राजसमंद की केलवा थाना पुलिस को मार्बल व्यवसायी से लूट के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व बदमाशों द्वारा चेन व रुपए लूटने की वारदात सामने आई थी. इस मामले में केलवा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है.

इस मामले में फरार अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी शंभु सिंह शक्तावत ने बताया कि लूट की घटना की सूचना व मामला दर्ज होते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

जो कि इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी. मुखबिर की सूचना पर दो बदमाश सूरजमल और सुरेश कुमार को धरदबोचा गया है. इनके पास से सोने की चेन व 5 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. पकड़े गए दोनों बदमाश नागौर जिले के निवासी हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है. आपको बता दें कि केलवा थानाधिकारी शंभू सिंह शक्तावत के नेतृत्व में एएसआई जयपाल सिंह, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Reporter- Devendra Sharma

ये भी पढ़ें- अमरनाथ के नाम से विख्यात है राजस्थान का ये मंदिर, दर्शन करने से होती है हर मनोकामना पूरी!

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news