Rajsamand News: रतनजोत के बीज खाने से बिगड़ी 14 बच्चों की तबीयत, मचा हड़कंप
Advertisement

Rajsamand News: रतनजोत के बीज खाने से बिगड़ी 14 बच्चों की तबीयत, मचा हड़कंप

राजस्थान में राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र में कुकरखेड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत सदारण में बादाम समझ कर रतनजोत के बीज खाने से 14 बच्चे बीमार हो गए. 

Rajsamand News: रतनजोत के बीज खाने से बिगड़ी 14 बच्चों की तबीयत, मचा हड़कंप

Rajsamand News: राजसमंद के भीम थाना क्षेत्र में कुकरखेड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत सदारण में बादाम समझ कर रतनजोत के बीज खाने से 14 बच्चे बीमार हो गए. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सदारण में अध्ययनरत पहली से पांचवी के छोटे बच्चे घर जाने के दौरान पावटीया मार्ग पर स्थित गलावन महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या जागरण में प्रसादी खाने रुक गए, जहां खेलते वक्त बादाम समझकर रतनजोत के बीज खाने से तबीयत बिगड़ने लगी.

यह भी पढे़ं- Jaipur: बच्चों-गर्भवतियों के लिए 1000 करोड़ का पोषाहार, स्वाद ऐसा कि जानवर भी न खाएं

मुंह पर झाग आने लगे, जिस पर ग्रामीणों ने निजी वाहन की सहायता से गादेला निवासी सुखदेव सिंह, पवन सिंह, हितेश, ईश्वर, हेमेंद्र, मनीष, कुलदीप, हर्षवर्धन, पुष्पेंद्र, जगमाल, गोपाल मनोज, महेंद्र रविंद्र, आयु 5 से 10 वर्ष सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. उनका प्राथमिक उपचार किया गया. 

परसादी खाने गए थे बच्चे
गालवण महादेव मंदिर पर परसादी खाने के लिए स्कूली छात्र गए थे, जहां पर बच्चों ने रास्ते में रतनजोत के बीज खा लिए. इससे 14 बच्चा घायल हो गए. सूचना मिलने पर कुकर खेड़ा सरपंच ख्याली देवी सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सहित ग्राम वासी सभी को भीम चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया.

Trending news