राजसमंद: ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी देलवाड़ा (BCMO) पंचायत समिति देलवाड़ा के भवन के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति करवाई जारी.देलवाड़ा की जनता ने डॉ. सीपी जोशी और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का जताया आभार.
Trending Photos
राजसमंद: जिले के नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी के प्रयासों से चिकित्सा के क्षेत्र में दीपावली से पहले एक और सौगात मिली है. बता दें कि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी देलवाड़ा (BCMO) पंचायत समिति देलवाड़ा के भवन के लिए 1करोड़ 20 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई है. नाथद्वारा विधायक डॉ.सीपीजी के निजी सहायक उत्तम शर्मा ने बताया कि नाथद्वारा विधायक डॉ.सी.पी.जोशी के प्रयासों से बजट 2022 में स्वीकृत ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देलवाड़ा के नवीन भवन के लिए 01 करोड़ 20 लाख रुपए की राज्य सरकार से आज स्वीकृति जारी करवाई है.
उन्होंने बताया कि बजट 2022 में विधायक डॉ. जोशी ने ब्लॉक सी.एम.एच.ओ कार्यालय भी स्वीकृत करवाया था, तो वहीं देलवाड़ा की जनता ने डॉ.सी.पी.जोशी और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का हार्दिक आभार जताया है.