Rajsamand : राजसमंद कलेक्टर डॉ.भंवरलाल ने किया औचक निरीक्षण,निशुल्क जांच की देखी व्यवस्था
Advertisement

Rajsamand : राजसमंद कलेक्टर डॉ.भंवरलाल ने किया औचक निरीक्षण,निशुल्क जांच की देखी व्यवस्था

Rajsamand : राजसमंद कलक्टर डॉ. भंवरलाल निरंतर कर रहे अस्पतालों और राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवा का किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण कर देखा कार्मिकों का उपस्थिति रजिस्टर.मरीजों से बात कर उपचार पर लिया फीडबैक.

 

Rajsamand : राजसमंद कलेक्टर डॉ.भंवरलाल ने किया औचक निरीक्षण,निशुल्क जांच की देखी व्यवस्था

Rajsamand : राजसमंद कलेक्टर डॉ.भंवरलाल ने केलवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने यहां मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने यहां ओपीडी और आईपीडी में आए मरीजों से बात करके अस्पताल के उपचार और व्यवस्थाओं पर विस्तृत फीडबैक लिया. साथ ही चिकित्सकों से बात कर यहां मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.

  बरकरार रखने के निर्देश दिए

जिला कलेक्टर ने प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या,स्टाफ की स्थिति आदि को लेकर पूछा.साथ ही यहां दवाइयों की उपलब्धता,निशुल्क दवा काउंटर पर दवा वितरण की स्थिति,अस्पताल में उपलब्ध जांचों की स्थिति,प्रसूताओं को दी जा रही सुविधाएं आदि को लेकर चिकित्सकों से बात की.अस्पताल की साफ-सफाई पर जिला कलेक्टर ने संतुष्टि जाहिर कर इसे बरकरार रखने के निर्देश दिए.

निर्माणाधीन 6 राजकीय आवासों का भी निरीक्षण किया

जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को निर्देशित कर कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों को निरंतर उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहें. इसके बाद जिला कलेक्टर ने डीएमएफटी फंड से यहां निर्माणाधीन 6 राजकीय आवासों का भी निरीक्षण किया और काम की गुणवत्ता देख दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान की जयपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे PM मोदी? ऐसे तेज हुईं चर्चाएं...

 

Trending news