Rajsamand: मच्छरों की ट्रांसमिशन श्रृंखला को तोड़ने के लिए अभियान, जानिए क्या रहा खास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1442876

Rajsamand: मच्छरों की ट्रांसमिशन श्रृंखला को तोड़ने के लिए अभियान, जानिए क्या रहा खास

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेजो में डेंगू की जांच मशीन द्वारा कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रतिदिन सम्बन्धित जिले के सीएमएचओ को भिजवायी जायेगी. 

  Rajsamand: मच्छरों की ट्रांसमिशन श्रृंखला को तोड़ने के लिए अभियान, जानिए क्या रहा खास

Rajsamand: मौसमी बीमारियों डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभाग भी सहयोग करके मच्छर रोधी गतिविधियां संचालित करेंगे. जिससे मच्छरों की ट्रांसमिशन श्रृंखला को तोड़ा जा सके. यह अभियान जिले में आगामी 28 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा. राजसमंद सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने इस संबंध में मीडिया को बताया. 

उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों के आंकड़ों से यह संकेत मिलता है कि सितम्बर, अक्टूबर व नवम्बर माह में डेंगू केसेज में वृद्धि हुई है इसलिये अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करके जिले भर में हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का दूसरा चरण आयोजित कर मच्छर रोधी गतिविधियां आयोजित की जायेगी. जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कार्मिकों के माध्यम से गांव वार टीमों का नियोजन कर घर-घर स्वास्थ्य सर्वे करेगा.

जिसमें बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाईड लेने तथा सफाई कार्मिकों को लार्वा प्रदर्शीत कर एन्टीलार्वा गतिविधियों के लिये प्रशिक्षित करेंगे.टीमों की मॉनिटरिंग के लिये महिला स्वास्थ्य दर्शिकाओं को नियोजित किया जायेगा. बता दें कि इस अभियान के तहत नगर परिषद् एव नगर पालिकाओं द्वारा नालियों की सफाई, नालियों व गन्दे पानी के स्त्रोतों में एमएलओ डालने, फोगिंग, सड़क पर बने गड्डों को भरना, घर के बाहर पड़ी टंकियो व अन्य पानी के स्त्रोतो की साफ-सफाई व अनावश्यक झाड़ियों की कटाई करवाना जैसे कार्य किये जायेंगे.

नागरिक सुरक्षा के कार्मिकों द्वारा सार्वजनिक इमारतों पर स्थित टंकियों को साफ किया जायेगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेजो में डेंगू की जांच एलाईजा मशीन द्वारा कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रतिदिन सम्बन्धित जिले के सीएमएचओ को भिजवायी जायेगी. पशुपालन विभाग द्वारा अभियान के तहत स्क्रब टाईफस नियंत्रण एवं बचाव हेतु गतिविधियां सम्पादित की जायेगी.

बता दें कि आयुर्वेद विभाग द्वारा चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित सर्वे में सहयोग किया जायेगा. पंचायतीराज विभाग द्वारा डीडीटी स्प्रे हेतु पर्याप्त पानी की उपलब्धता एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फोगिंग करवाई जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को साप्ताहिक रूप से प्रार्थना सभा में मौसमी बीमारियों को लेकर जागरूक किया जायेगा तथा विद्यालय परिसर में एन्टीलार्वल व सोर्स रिडक्शन गतिविधियां आयोजित की जायेगी.

जिला स्तर पर सम्बन्धित विभागों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जायेंगे.

डायबिटीज जागरूकता पोस्टर व पुस्तिका का विमोचन

विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष में नाथद्वारा जिला चिकित्सालय में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी एवं जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा डायबिटीज जागरूकता पोस्टर व पुस्तिका का विमोचन कर जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की.,इस अवसर पर कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश भारद्वाज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा, लायन्स क्लब वल्लभा के अध्यक्ष डॉ बीएल जाट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. इस दौरान डॉ. जोशी ने अस्पताल में डायबिटीज रोग के उपचार व रोगियों की जानकारी ली.

यह भी पढे़ं-

 OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा

चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था

सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण

Trending news