राजसमंद में गणेश महोत्सव के अंतिम दिन 100 से ज्यादा गणपति की विशाल झांकियां सजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1336235

राजसमंद में गणेश महोत्सव के अंतिम दिन 100 से ज्यादा गणपति की विशाल झांकियां सजी

इस दौरान 100 से ज्यादा भगवान गणपति की विशाल झांकियां शहर से शोभायात्रा के रूप में निकाली गई.

राजसमंद में गणेश महोत्सव के अंतिम दिन 100 से ज्यादा गणपति की विशाल झांकियां सजी

Rajsamand : राजस्थान के राजसमंद नगर परिषद की तरफ से पांच दिवसीय गणेश महोत्सव पर्व और मेले का आयोजन किया गया. इस पर्व के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, भजन संध्या सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए. बता दें कि अंतिम दिन यानि गणपति प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक साथ अरविंद स्टेडियम से लगभग 100 से ज्यादा भगवान गणपति की विशाल झांकियां शहर से शोभायात्रा के रूप में निकाली गई.

तो वहीं इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा, बता दें कि गणपति की विशाल झांकिया देखने के लिए काफी भीड़ जुटी. दरअसल कोरोना काल के चलते दो साल तक शहर में कोई आयोजन नहीं हो पाया था. कोरोनाकाल निकलने के बाद यह पहला बड़ा पर्व था, इसके चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

इस दौरान राजसमंद एसडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला, एएसपी शिवलाल बैरवा, डिप्टी बेनी प्रसाद मीणा, राजनगर सीआई डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित, राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.

रिपोर्टर- देवेंद्र शर्मा

राजसमंद की खबरें पर क्लिक करें

Aaj Ka Rashifal : तुला के लिए सोमवार लाया है शुभ समाचार, कर्क के साथ हो सकती है ठगी

Trending news