इस मामले में पुलिस ने लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था तो वहीं 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी. तो वहीं हमले में शामिल मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसे बड़ी सफलता हाथ लगी है.
Trending Photos
Police Constable Assault Case : राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैयालाल तेली की हत्या कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी मोहम्मद रियाज अख्तारी और गौस मोहम्मद शेख को भीम पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था, तो वहीं इस घटना के दूसरे दिन यानि 29 जून को कस्बा भीम से कुछ असामाजिक तत्वों ने अमनचैन खत्म करने के उदेश्य से उन्मादी भीड़ ने हाथों में तलवार और पेट्रोल की बोतलें और हाथों में लठ लेकर कस्बे में अन्दर प्रवेश करते हुए कांस्टेबल संदीप पर वार किया गया था. जिसके चलते कांस्टेबल संदीप गंभीर रूप से घायल हुए थे.
इस मामले में पुलिस ने लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था तो वहीं 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी. तो वहीं हमले में शामिल मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसे बड़ी सफलता हाथ लगी है.
आरोपियों को गुजरात के बड़ोदा के गांव लिमड़ी से धरदबोचा गया है .पकड़े गए आरोपियों का नाम बलवीर उर्फ वीरसा, श्रवणसिंह उर्फ विलन और महावीर उर्फ गुजर डॉन हैं. फिलहाल इन्हें गुजरात से राजसमंद लाया जा रहा है. जहां पर इनसे पूछताछ की जाएगी. बता दें कि इन आरोपियों को गुजरात एटीएस, राजसमंद पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबोचा है. राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर संजय गुर्जर के नेतृत्व में उनकी टीम में शामिल कांस्टेबल बजरंग सिंह, गौतम, मनोज और कांस्टेबल दिनेश ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
रिपोर्टर- देवेंद्र शर्मा
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें