राजसमंद जिले में कांग्रेस के जरिए 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को लेकर प्रदेशभर में भाजपा ने धरना प्रदर्शन दिया. इसी के अंतर्गत राजसमंद जिले में भी भाजपा ने कांग्रेस सरकार के जरिए लगाए गए.
Trending Photos
Rajsamand: राजसमंद जिले में कांग्रेस के जरिए 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को लेकर प्रदेशभर में भाजपा ने धरना प्रदर्शन दिया. इसी के अंतर्गत राजसमंद जिले में भी भाजपा ने कांग्रेस सरकार के जरिए लगाए गए, आपातकाल के विरोध में और कांग्रेस सरकार की तानाशाही मानसिकता व काले कारनामों को जनता तक पहुंचाने के लिए राजसमंद कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया.
यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज
वहीं, इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. आपको बता दें कि, राजसमंद में यह धरना प्रदर्शन राजसमंद जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ के नेतृत्व में किया गया. इस धरना प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं के साथ- साथ जनप्रतिनिधि गण, जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चो के जिला अध्यक्ष और कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष मंडल कार्यकारिणी, मोर्चो के मंडल अध्यक्ष और कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के सदस्य व संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें.
इस दौरान उस वक्त आपातकाल के समय राजसमंद जिले के लगभग 10 लोगों ने संघर्ष किया था, जिसमें से, 6 लोगों का निधन हो चुका है और 4 लोगों का आज सम्मान किया गया. इनमें उमाशंकर दाधीच, नारायण कुमावत, अर्जुनलाल तलेसरा और अर्जुन पालीवाल का भाजपा पदाधिकारियों के जरिए शॉल ओढाकर सम्मान किया गया.
मीडिया से वार्ता के दौरान, राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने बताया कि, 25 जून 1975 को कांग्रेस के जरिए आपातकाल लगाया गया था. जिससे उस वक्त जनता काफी परेशान हुई थी. इसी के चलते भाजपा हर साल, 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाती है.
गौरतलब है कि, आपातकाल के दौरान जेल गए उमा शंकर दाधीच,अर्जुनलाल तलेसरा,नारायण लाल कुमावत और अर्जुन पालीवाल ने उस समय के दौरान उन्होंने क्या अनुभव किया अपने अपने विचार रखे.
इस धरना प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन को बंशी लाल खटीक,सुनील जोशी,महेश प्रताप सिंह चौहान,महेन्द्र कोठारी ने सम्बोधित किया. तो वहीं, संचालन जिला मंत्री और कार्यक्रम सह संयोजक महेंद्र सिंह चौहान ने किया.
इस अवसर पर हरिसिंह रावत, भंवर लाल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप काबरा, सुनील गांधी, भानू पालीवाल, महेश पालीवाल, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट सहित सभी जनप्रतिनिधि गण, सभी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल कार्यकारिणी, सभी मोर्चा अध्यक्ष व मंडल व जिला कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ के संयोजक व सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Reporter: Devendra sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें