Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2538859
photoDetails1rajasthan

Kharmas 2024: जानें कब शुरू हो रहा है साल का दूसरा खरमास, शादी-ब्याह से लेकर हर शुभ काम हो जाएगा बंद

Kharmas 2024: साल का दूसरा खरमास दिसंबर में शुरू हो जाएगा. इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. लेकिन पूजा-पाठ किया जात है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कब से शुरू हो रहा है खरमास.

खरमास कब से है शुरू?

1/5
खरमास कब से है शुरू?

इस साल 2024 का दूसरा खरमास 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इसका समापन 14 जनवरी को होगा. खरमास के दौरान सूर्यदेव और विष्णु की पूजा की जाती है. खरमास में शुभ कार्य जैसे  शादी-सगाई, गृह प्रवेश, मुंडन, वाहन खरीदारी, व्यापार की शुरुआत आदि नहीं किए जाते हैं.

भजन कीर्तन-पूजा पाठ करना चाहिए

2/5
भजन कीर्तन-पूजा पाठ करना चाहिए

खरमास में पूजा-पाठ, भजन, कीर्तन किए जाते हैं. खरमास का महीना पूजा, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है. 

दान देना होता है शुभ

3/5
दान देना होता है शुभ

खरमास में दान करने से तीर्थ स्नान के बराबर पुण्य मिलता है. इस महीने में पूरे मन से ईश्वर के नजदीक आने के लिए व्रत किए जाते हैं. व्रत करने वाले के सभी दोष खत्म हो जाते हैं.

इन लोगों की करें सेवा

4/5
इन लोगों की करें सेवा

खरमास में जरूरतमंद लोगों, साधुजनों और दुखियों की सेवा करना चाहिए. इस दैरान दान के साथ ही श्राद्ध और मंत्र जाप भी किया जाता है. घर के आसपास किसी मंदिर में पूजन सामग्री भेंट करना भी शुभ माना गया है.

सूर्य देव की करें पूजा

5/5
सूर्य देव की करें पूजा

खरमास में सूर्य ग्रह की पूजा नियम से करनी चाहिए. सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्य को जल अर्पित करें. जल में कुमकुम, फूल और चावल भी मिलाएं. सात ही सूर्य मंत्र ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जप करें.