कैदी लालूराम खटीक अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में ओपन जेल में सजा काट रहा था. वहीं जेल प्रशासन द्वारा राजनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है.
Trending Photos
Rajsamand: राजसमंद जिला कारागृह की ओपन जेल में सजा काट रहे एक कैदी की मौत का मामला सामने आया हैं. बता दें कि कैदी लालूराम खटीक को देर रात हार्ट अटैक आया था. जिसे राजसमंद जेलर राजूराम विश्नोई के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से आरके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन कैदी लालूराम को बचाया नहीं जा सका और उपचार के दौरान कैदी लालूराम ने दम तोड़ दिया.
बता दें कि कैदी लालूराम खटीक अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में ओपन जेल में सजा काट रहा था. वहीं जेल प्रशासन द्वारा राजनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है. जानकारी के अनुसार कैदी लालूराम खटीक राजनगर थाना इलाके में स्थित मोही का निवासी था और धारा 302, 498ए में दंडित होकर वर्ष 2019 से इस कारागृह में सजा काट रहा था. अचानक देर रात कैदी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली.
जिसे तुरंत राजसमंद के सरकारी हॉस्पिटल आरके में भर्ती करवाया गया. जहां पर इस कैदी ने दम तोड़ दिया. इसको लेकर जेल प्रशासन ने राजनगर थाने को सूचित किया है.
Reporter- Devendra Sharma
ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में स्वाहा हो गई स्कूल बस, अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें