प्रतापगढ़ में आज पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिले में इसके लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 6352 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
Trending Photos
Pratapgarh: प्रतापगढ़ में आज पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिले में इसके लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 6352 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
पीटीईटी जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले में कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर दो तरह की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. 10 परीक्षा केंद्रों पर 4 वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षा जिसमें 3312 परीक्षार्थी तथा 2 वर्षीय पीटीईटी कोर्स के लिए 14 परीक्षा केंद्र है जिन पर 3040 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-4 वकीलों को भेजा धमकी भरा पत्र, आरोपी के सामने आते ही हर कोई हैरान
परीक्षा केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. पुलिस का भी यहां पर पर्याप्त इंतजाम किया गया है और स्वास्थ्य कर्मियों को भी तैनात किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए त्रिस्तरीय फ्लाइंग तैनात की गई है. जिला प्रशासन की विजिलेंस टीम ,एक बाहरी और एक इंटरनल फ्लाइंग इनकी लगातार निगरानी करेगी. परीक्षा दोपहर 11:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए भी परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के इंतजाम किए गए हैं.
Reporter- Vivek Upadhyay
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें