Pratapgarh News: देश के 501वें एफएम रेडियो स्टेशन का होने जा रहा आगाज, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2507941

Pratapgarh News: देश के 501वें एफएम रेडियो स्टेशन का होने जा रहा आगाज, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

देश के 501वें एफएम रेडियो स्टेशन का आगाज प्रतापगढ़ में होने जा रहा है,आगामी 11 नवंबर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल मुरूगन इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीना, सांसद सीपी जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

Pratapgarh News: देश के 501वें एफएम रेडियो स्टेशन का होने जा रहा आगाज, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
Pratapgarh News: देश के 501वें एफएम रेडियो स्टेशन का आगाज प्रतापगढ़ में होने जा रहा है,आगामी 11 नवंबर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल मुरूगन इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीना, सांसद सीपी जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इस रेडियो स्टेशन के माध्यम से स्थानीय कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
 
एफएम रेडियो स्टेशन के डायरेक्टर लोकेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध करवाने के साथ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा. यहां की लोककला एवम संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए रेडियो स्टेशन के माध्यम से पूरे प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए स्टूडियो पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. यहां पर स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि,स्थानीय गतिविधियां एवं समाचार सहित रोचक जानकारियां लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. 
 
सिसोदिया ने बताया कि अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इस स्टूडियो की प्रसारण क्षमता धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी,फिलहाल सरकार की ओर से 89.6 पर फ्रीक्वेंसी सेट की गई है जिसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन द्वारा वर्चुअली किया जाएगा. आगामी 11 नवंबर को आयोजित इस उद्घाटन समारोह में प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीना,सांसद सीपी जोशी भी शामिल होंगे. इस स्टेशन के माध्यम से स्थानीय युवाओं की रचनाओं को भी प्रसारित कर उनको एक मंच प्रदान करने का काम किया जाएगा.
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news