Pratapgarh News: भूमाफियाओं ने किया धार्मिक स्थल पर कब्जा, ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2423825

Pratapgarh News: भूमाफियाओं ने किया धार्मिक स्थल पर कब्जा, ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

Pratapgarh News: भूमाफियाओं द्वारा धार्मिक स्थल पर कब्जा करने के विरोध में ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन.

Pratapgarh News: भूमाफियाओं ने किया धार्मिक स्थल पर कब्जा, ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर किया प्रदर्शन
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में भूमाफियाओं द्वारा धार्मिक स्थल पर कब्जा करने के विरोध में ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मंदिर की जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोंपा गया.
 
भुवासिया निवासी ग्रामीण सत्यनारायण ने बताया कि गांव में इमली चौक में महादेव का स्थान है. अति प्राचीन महादेव के इस स्थान पर चबूतरा बना हुआ है, पास ही बावड़ी है और पानी की टंकी भी बनी हुई है. लेकिन भू माफियाओं ने राजस्व रिकॉर्ड में गिरदावर और पटवारी के साथ मिलीभगत कर इस जमीन को अपने नाम चढ़वा लिया है.
 
हाल ही में भूमाफियाओं ने मंदिर की इस जगह पर कब्जा करने की नीयत से पोल गाढ़ दिए. ग्रामीणों ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो धमकियां देने लगे और चेतावनी दी की मंदिर का निर्माण यहां किया तो वह तोड़फोड़ करेंगे.
 
भूमाफियाओं ने इस दौरान ग्रामीणों को धमकाया और जमीन के इधर नहीं आने की चेतावनी दी. ग्रामीणों ने कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपे गए ज्ञापन में राजस्व रिकार्ड में हेरा फेरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए इस जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाने की मांग की. इस दौरान भूवासिया से बड़ी संख्या में ग्रामीण मिनी सचिवालय पहुंचे थे.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news