प्रतापगढ़: ब्राउन शुगर की सौदेबाजी करते हुए चार युवकों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस की टीम ने कार और बाइक भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
Trending Photos
Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अरनोद पुलिस ने तकनीकी आधार पर नाकाबंदी के दौरान चार युवकों को ब्राउन शुगर की सौदेबाजी करते चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 710 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है. एक कार और एक बाइक को जब्त किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने जिला विशेष टीम प्रतापगढ़ एवं साइबर सेल के परस्पर सहयोग एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर शुक्रवार रात को गश्त की. इस दौरान दीवाला फंटा पर नाकाबंदी की. इस दौरान मौके से चार युवकों को पकड़ा गया.
चारों की पहचान फरदीन पुत्र लतिफ खां कुरैशी निवासी नाहरपुरा थाना दो बत्ती रतलाम, सद्दाम पुत्र रफीक खां कुरेशी निवासी सुभाष नगर, थाना दिनदयाल नगर रतलाम, आदिल पुत्र शाहनवाज खां पठान निवासी कोटडी थाना अरनोद और शाहरूख पुत्र शरफराज खां निवासी कोटडी थाना अरनोद के रूप में की गई.
70 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने जिला विशेष टीम प्रतापगढ़ एवं साइबर सेल के परस्पर सहयोग एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर शुक्रवार रात को गश्त की. इस दौरान दीवाला फंटा पर नाकाबंदी की. इस दौरान मौके से चार युवकों को पकड़ा गया.
इनके कब्जे से 70 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई. इस दौरान चारों को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया. साथ ही एक कार और एक बाइक भी जब्त की गई. चारों से पूछताछ पर बताया गया कि उक्त ब्राउनशुगर नयुम पुत्र नमरोज खां निवासी कोटड़ी थाना अरनोद से लाई गई. पुलिस ने नयूम की तलाश शुरू कर दी है.
रिपोर्टर-हितेष उपाध्याय
यह भी पढ़ेंः दौसा- जीवित पशु पक्षी निर्यात बिल 2023 हुआ वापस, कानून संशोधन के बाद फिर तैयार होगा ड्राफ्ट
यह भी पढ़ेंः जोधपुर - वेतन सहित मांगों पर सुनवाई न होने पर जेल कार्मिकों का प्रदर्शन, भूखे रहकर कर रहे है काम
यह भी पढृें- rajasthan weather update: प्रदेश में कब दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने दिया सटीक जवाब