Pratapgarh News: नाबालिग को बहलाया फुसलाया, फिर हैवानियत दिखाकर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2572085

Pratapgarh News: नाबालिग को बहलाया फुसलाया, फिर हैवानियत दिखाकर...

Pratapgarh News: नाबालिग को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने के मामल ने हर किसी झकझोर कर रख दिया है. वहीं  प्रतापगढ़ की घंटाली थाना पुलिस ने बीते 7 माह से फरार चल रहे मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Pratapgarh News: नाबालिग को बहलाया फुसलाया, फिर हैवानियत दिखाकर...
Pratapgarh News: नाबालिग को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने के मामल ने हर किसी झकझोर कर रख दिया है. वहीं  प्रतापगढ़ की घंटाली थाना पुलिस ने बीते 7 माह से फरार चल रहे मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
 

घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि बीती 16 जून को प्रार्थी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि 10 मई को उसकी नाबालिग बेटी घर से कुएं पर नहाने के लिए निकली थी. वह जब घर पर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई. लेकिन वह नहीं मिली. आसपास के लोगों ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बड़ी सरवन निवासी अजय मइडा के साथ जा सकती है.
 

इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया और कार्रवाई करते हुए नाबालिग को दस्तयाब किया गया. जांच के बाद पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन आरोपी अजय मइडा फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार इसकी तलाश में दबिश भी दी लेकिन यह हाथ नहीं आया. पुलिस ने मुखबिर के लिए मिली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है.

Trending news