Pratapgarh News: पुलिस पर फायरिंग कर नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए थे बदमाश, एक साल बाद हुए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2511122

Pratapgarh News: पुलिस पर फायरिंग कर नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए थे बदमाश, एक साल बाद हुए गिरफ्तार

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में देवगढ़ पुलिस पर एक साल पहले फायरिंग कर नाकाबंदी तोड़कर फरार होने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फायरिंग की इस वारदात में एक पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गया था. इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

Pratapgarh News

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में देवगढ़ पुलिस पर एक साल पहले फायरिंग कर नाकाबंदी तोड़कर फरार होने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. फायरिंग की इस वारदात में एक पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गया था.

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: परिवहन विभाग की बेहतर परफॉर्मेंस, जयपुर द्वितीय आरटीओ प्रदेश में अव्वल, अक्टूबर तक राजस्व का 97 फीसदी अर्जित

देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि एक साल पहले 29 सितंबर को तत्कालीन थाना अधिकारी को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ से एक स्कॉर्पियो कार नाकाबंदी तोड़कर तेज गति से निकली है और देवगढ़ की तरफ आ रही है. इस पर तत्काल नाकाबंदी करवाई गई.

कुछ ही देर बाद प्रतापगढ़ की ओर से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई हुई दिखाई दी. जिसको रुकने का इशारा किया गया लेकिन वाहन में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस का एक कांस्टेबल सोहनलाल जख्मी हो गया था.

पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए बदमाशों की तलाश भी की, लेकिन वह हाथ नहीं आए. बाद में इस मामले में पुलिस ने बाड़मेर निवासी स्कार्पियो चालक सुनील जाट को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में इसने बताया था कि स्कॉर्पियो में सवार बालोतरा के बायतू निवासी श्रवण देवासी ने पुलिस पर फायरिंग की थी.

इस पर पुलिस लगातार श्रवण देवासी की तलाश कर रही थी. मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार पर फरार चल रहे श्रवण को आबू रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि श्रवण देवासी मादक पदार्थ तस्करों को चोरी के वाहन भी उपलब्ध करवाता है. पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है.

Trending news