प्रतापगढ़ में चड्डी गैंग की बढ़ रही वारदात, CCTV में कैद हुई VIDEO
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1841007

प्रतापगढ़ में चड्डी गैंग की बढ़ रही वारदात, CCTV में कैद हुई VIDEO

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ शहर में इन दिनों चड्डी चोर गैंग की वारदात बढ़ रही है.

प्रतापगढ़ में चड्डी गैंग की बढ़ रही वारदात, CCTV में कैद हुई VIDEO

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ शहर में इन दिनों चड्डी चोर गैंग की वारदात बढ़ रही है. इस गैंग के बदमाशों ने अभी हाल ही में दो घरों से 85, 000 कीमत के जेवर मोबाइल और नगदी चुरा कर ले गए. इस गैंग के बदमाश पिछले एक महीने में चार बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देने आए यह बदमाश सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं लेकिन अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

शहर के मोची गली निवासी एडवोकेट विमल कुमार मोदी ने बताया कि चड्डी गैंग के कर पाइप के सहारे घर के अंदर घुस गए और 16 हजार रुपए की नकदी के साथ मोबाइल फोन और अलमारी में रखें चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह बदमाश कैद हुए.

प्रतापगढ़ की अन्य खबर

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पीपलखूंट की बैठक आयोजित, क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायत से एक आवेदन प्राप्त

पीपलखूंट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की पार्टी आयोजित की गई. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की पार्टी की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल निनामा के अध्यक्ष में महादेव मंदिर परिसर पीपलखूंट में हुई. प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए विधायक उम्मीदवार के आवेदन प्राप्त किए गए. बैठक में उम्मीदवारों का पैनल बनाने पर चर्चा विमर्श किया गया. बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.

बैठक में पीपलखूंट ब्लॉक की 30 ग्राम पंचायत से विधायक उम्मीदवार आवेदन के रूप में केवल नानालाल निनामा का आवेदन प्राप्त हुआ. जिसको सभी ने सर्व सहमति से 30 ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं ने एक बार में प्रस्ताव पारित किया. गौरतलब है कि नानालाल निनामा पूर्व में संसदीय सचिव व मंत्री रह चुके हैं. वहीं वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला परिषद सदस्य भी है.

ये भी पढ़ें

सुरक्षित लैंड हो जाती कल्पना चावला, जानिए चंद मिनटों में ऐसा क्या हुआ?

राजस्थान से बहती है भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए कितनी है लंबाई

Trending news