Pratapgarh: प्रतापगढ़ की खेल अकादमी में प्रवेश के लिए आज खेल गांव में दो दिवसीय बैट्री टेस्ट की शुरुआत हुई.पहले दिन बालक और दूसरे दिन बालिका वर्ग का टेस्ट लिया जाएगा.आज इस टेस्ट में 800 बालक भाग ले रहे हैं, जिनमें से 75 बालकों का चयन किया जाएगा.
Trending Photos
Pratapgarh: प्रतापगढ़ की खेल अकादमी में बैट्री टेस्ट शुरू हो चुका है. जनजाति विकास विभाग के उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ग्रामीण इलाकों की खेल प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें आधुनिक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए विभाग की ओर से खेल अकादमी में बालक बालिकाओं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है.
इसके तहत खेल गांव में आज 800 बालक उपस्थित रहे. इनकी शारीरिक दक्षता जांच के साथ दौड़ का भी आयोजन किया गया.इनमें से 75 बालकों का मेरिट के आधार पर चयन कर प्रवेश दिया जाएगा. इसी तरह मंगलवार को बालिका वर्ग के लिए इसी तरह का परीक्षण होगा जिसमें 700 बालिकाएं भाग लेगी. इनमें से भी 75 बालिकाओं का चयन कर प्रवेश दिया जाएगा.
बालक महाविद्यालय छात्रावास अधीक्षक धनराज मीणा ने बताया कि बैटरी टेस्ट में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययन करने वाले 11 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाएं भाग ले रहे हैं. जनजाति वर्ग के चयनित इन अभ्यर्थियों को निशुल्क खेल और शिक्षण सुविधाएं खेल अकादमी में उपलब्ध करवाई जाएगी.
बैटरी टेस्ट में प्रतापगढ़ जिले के अलावा डूंगरपुर और बांसवाड़ा के अभ्यर्थी भी शामिल हो रहे हैं. मेडिकल टीम द्वारा अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उनकी लंबाई और वजन को भी मापा जा रहा है.
रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय
ये भी पढ़ें- हिंदू संगठनों के आव्हान पर आज झालावाड़ जिला संपूर्ण बंद,सभी कस्बों में दिख रहा असर