Rajasthan: विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को घोड़े पर बैठा कर निकाली सवारी, वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1887894

Rajasthan: विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को घोड़े पर बैठा कर निकाली सवारी, वीडियो हुआ वायरल

रावतभाटा उपखण्ड के मंडेसरा मंडल के दौरे पर रहे बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.

Rajasthan: विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को घोड़े पर बैठा कर निकाली सवारी, वीडियो हुआ वायरल

Begun MLA Rajendra Bidhudi: रावतभाटा उपखण्ड के मंडेसरा मंडल के दौरे पर रहे बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. ग्रामीणों की और से विधायक को घोड़े पर बैठा कर सवारी निकाली गई, वही सेटलडेम, चेनपुरा और मंडेसरा चौराहे पर ग्रामीणों ने विधायक बिधूड़ी का फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान विधायक बिधूड़ी ने क्षेत्र में हो रहे करीब 70 करोड़ रूपयों के 61 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

इस मौके पर विधायक बिधूड़ी ने अपने उदबोधन में कहा कि रावतभाटा से जवाहर नगर तक सड़क बनाकर विधानसभा में दूर बने गांव को शहरी सुविधाओं से जोड़ा है. मंडेसरा में लगभग 7 करोड़ की लागत से बना रहे 33/11 केवी जीएसएस से इस क्षेत्र में बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी और किसान को समुचित बिजली मिलने से उन्हें पैदावार बढ़ाने में भी फायदा मिलेगा.

विधायक बिधूड़ी ने कहा कि पूरी बेगू विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, सड़कें, पानी, बिजली सहित किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी. लोगों ने जो माँगा उससे कई गुना अधिक दिया और आगे भी विकास कार्यों में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी.

इसी दौरान विधायक बिधूड़ी ने मंडेसरा जावदा और भैंसरोड बोराव क्षेत्र को लिफ्ट नहर परियोजना से जोड़ने की बात कही. वही विधायक ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यो के साथ पिछड़े, दलित और वंचित समाजों का उत्थान और विकास किया है. हर समाज में पिछडे लोगों को आगे लाने का प्रयास किया है. तो वही भील समाज को शिक्षा और सक्रिय राजनीति से जोड़ने का काम किया गया है.

ये भी पढ़ें- 

Alwar Crime: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 6.50 लाख रुपये व अवैध संबंध के चलते हुई हत्या, सिर्फ इस वजह से पकड़ा गया कातिल

कौनसा है देश का पहला और विश्व का दूसरा ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनने वाला शहर? 

Trending news