Karanpur Election Result: सरकार मंत्री बना सकती है, लेकिन विधायक नहीं, गोविन्द डोटासरा ने करणपुर चुनाव में TT के हार पर साधा निशाना
Advertisement

Karanpur Election Result: सरकार मंत्री बना सकती है, लेकिन विधायक नहीं, गोविन्द डोटासरा ने करणपुर चुनाव में TT के हार पर साधा निशाना

Karanpur Election Result Live: श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार रूपिंदर सिंह कुन्ना जीत रहे हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार गए. 

Karanpur Election Result: सरकार मंत्री बना सकती है, लेकिन विधायक नहीं, गोविन्द डोटासरा ने करणपुर चुनाव में TT के हार पर साधा निशाना

Karanpur Election Result Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार के बाद एक महीने के भीतर ही कांग्रेस को जश्न मनाने का मौका मिल गया है. श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार रूपिंदर सिंह कुन्ना जीत रहे हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार गए. यह नतीजा भाजपा के लिए एक बड़ा झटका भी है, तो एक सबक भी है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार मंत्री बन सकती है लेकिन विधायक नहीं विधायक जनता ही बनती है। डोटासरा ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि 14 राउंड पूरे हो चुके हैं और कांग्रेस 8:30 हजार वोटो से आगे है भाजपा ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ा के अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया चुनाव आयोग भी से लेकर शांत रहा लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया है इसके साथ ही डोटासरा ने भाजपा की नई पर्ची सरकार इधर कांग्रेस की योजना का नाम बदल रही है उधर जनता ने इनका मंत्री ही बदल दिया। 

गौरतलब है कि करणपुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के बीच ही भाजपा ने अपने उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बना दिया था. यह संभवत देश में पहला मौका था जब चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार को मंत्री बनाया गया था. हालांकि अब उनके मंत्री पद बना रहेगा या जाएगा इस पर फैसला होना है, क्योंकि मंत्री बने रहने के लिए 6 महीने के भीतर शख्स को विधायक बनना जरूरी होता है. ऐसे में क्या बीजेपी सुरेंद्र पाल सिंह को किसी और सीट से उतार कर विधानसभा भेजती है या उन्हें इस्तीफा देना होगा. यह आगामी दिनों में साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें.-

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों के जारी हुआ येलो और ऑरेंज अलर्ट, बारिश से और बढ़ेगी ठंड

Karanpur Election Result 2024: आज जारी होगा श्रीकरणपुर सीट का चुनाव परिणाम, बीजेपी या कांग्रेस कौन मारेगा बाजी?

Trending news