Baran News: अंता में क्रय विक्रय सहकारी समिति की 62 वी वार्षिक आम सभा का किया आयोजन.आमसभा में किसानों के हित के मुद्दों पर की गई विस्तार से चर्चा. आम सभा में संस्था की आय बढ़ाने सहित आगामी कार्य योजना बनाई गई.
Trending Photos
Baran News: अंता में क्रय विक्रय सहकारी समिति की 62 वी वार्षिक आम सभा का किया आयोजन.आमसभा में किसानों के हित के मुद्दों पर की गई विस्तार से चर्चा. आम सभा में संस्था की आय बढ़ाने सहित आगामी कार्य योजना बनाई गई.
बारां जिले के अंता में क्रय विक्रय सहकारी समिति की 62 वी वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों के हित के कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए संस्था की निजी आय बढ़ाने सहित आगामी कार्य योजना बनाई गई. क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नंदवाना ने बताया कि समिति के कार्यालय के बाहर लंबे समय से खस्ता हाल पड़ी भूमि पर पिछले दिनों भव्य दुकानों का निर्माण कराकर इन्हें किराए पर दिया गया है.
जिससे संस्था को प्रतिवर्ष 8 लाख रुपए की निजी आय प्राप्त होगी. वहीं अब पेट्रोल पंप के पीछे स्थित गोदामों का पुनर्निमाण कराया जाएगा, साथ ही पेट्रोल पंप पर गैस भरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. आम सभा के दौरान कई किसानों द्वारा अपने अपने सुझाव शेयर किए गए. वहीं 6 साल बाद हुई इस आम सभा में 1382 शेयर होल्डर किसानों को आमंत्रित किया गया.