लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, सुनील बंसल को युवा मोर्चा तो तरुण चुघ बनाए गए SC मोर्चे के प्रभारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2042477

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, सुनील बंसल को युवा मोर्चा तो तरुण चुघ बनाए गए SC मोर्चे के प्रभारी

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरी तरह से कमर कस लेना चाहती है लिहाजा ऐसे में पार्टी ने सभी मोचन को चुनाव से पहले पूरी तरह एक्टिव मोड में लाने के लिए प्रभारी के रूप में राष्ट्रीय पदाधिकारी की नियुक्ति की है. ये बनाए गए प्रभारी युवा मोर्चा- सुनील बंसल,  महिला मोर्चा-बैजयंत जयपांडा, 

लोकसभा चुनाव  को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, सुनील बंसल को युवा मोर्चा तो तरुण चुघ बनाए गए SC मोर्चे के प्रभारी

BJP: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पूरी तरह से कमर कस लेना चाहती है लिहाजा ऐसे में पार्टी ने सभी मोचन को चुनाव से पहले पूरी तरह एक्टिव मोड में लाने के लिए प्रभारी के रूप में राष्ट्रीय पदाधिकारी की नियुक्ति की है.

ये बनाए गए प्रभारी

युवा मोर्चा- सुनील बंसल, 
महिला मोर्चा-बैजयंत जयपांडा, 
किसान मोर्चा-बंदी संजय कुमार, 
एससी मोर्चा- तरुण चुग,
एसटी मोर्चा- राधा मोहन अग्रवाल, 
ओबीसी मोर्चा-विनोद तावड़े, 
अल्पसंख्यक मोर्चा- दुष्यंत गौतम

दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी मोर्चों के प्रभारी की नियुक्ति की है. इसके तहत युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, एससी मोर्चा, SC मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, और अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जहां सुनील बंसल को युवा मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया गया है, तो वहीं तरुण चुघ SC मोर्चे के प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं महिला मोर्चा की जिम्मेदारी बैजयंत जयपांडा को दी गई है तो किसान मोर्चा का प्रभारी बंदी संजय कुमार को नियुक्त किया गया है, साथ ही ओबीसी मोर्चा की जिम्मेदारी विनोद तावडे तो अल्पसंख्यक मोर्चे की जिम्मेदारी दुष्यंत गौतम को सौंप गई है.

ये भी पढ़ें- 

झुंझुनूं में जिला कलेक्टर की ये अनूठी पहल, अब ड्यूटी ना करने वालों की खैर नहीं!

राजस्थान: राम मंदिर आंदोलन में कारसेवक रहे शख्स ने बताई 1992 में घटी ये घटना, अब ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने का इंतजार

Trending news