Pali News: भामाशाहों ने पेश की मिसाल, घर घर जल पहुंचाने में जमा कराएं 15 लाख
Advertisement

Pali News: भामाशाहों ने पेश की मिसाल, घर घर जल पहुंचाने में जमा कराएं 15 लाख

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के खारडी गांव के 3 युवा भामाशाह ने एक अनोखी एवं सुंदर मिसाल पेश की.

Pali News: भामाशाहों ने पेश की मिसाल, घर घर जल पहुंचाने में जमा कराएं 15 लाख

यह भी पढ़ें - Marwar Junction, Pali News: पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के खारडी गांव के 3 युवा भामाशाह ने एक अनोखी एवं सुंदर मिसाल पेश की. राज्य सरकार के जरिए चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना घर घर नल योजना के अंतर्गत इन तीन युवा भामाशाहो ने संपूर्ण गांव की पेयजल समस्या से निजात के लिए आगे आए एवं घरों के घर-घर कनेक्शन के लिए 15 लाख की राशि प्रशासन को जमा कराई.

यह भी पढ़ें - मायके वालों के पहुंचने से पहले ससुराल वालों ने कर दिया बहू का अंतिम संस्कार, फिर बहाए घड़ियाली आंसू

घर घर नल योजना में सरकार की ओर से संपूर्ण राशि 15 लाख रुपए इन तीनों युवा भामाशाहो ने मिलकर सरकार को जमा कराएं. खारडी गांव के महिपाल सिंह, पिंटू उर्फ मुकेस गुजर एवं मंगल सिंह राजपुरोहित नामक तीनों युवा भामाशाह संपूर्ण गांव के लिए पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह राशि समस्त ग्राम की उपस्थिति में एक समारोह में प्रशासन को जमा कराई.

इन युवा भामाशाहों के इस पहल पर हर कोई प्रशंशा कर रहा था.समस्त ग्राम वासियों द्वारा क्षेत्र के भामाशाह समाजसेवी भगवान सिंह भाटी की उपस्थिति में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा इन तीनों युवा भामाशाहो का विशेष बहुमान का उनका आभार जताया गया.

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस
Reporter: Subhash Rohiswal

Trending news