Pali News: पाली नर्सिंग कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे शिकरत. निंबली ब्राह्मणांन गांव में आगामी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के आयोजन स्थल का सीएम अवलोकन करेंगे.
Trending Photos
Pali News: पाली नर्सिंग कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल होंगे. इस दौरान सीएम गहलोत मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में चिकित्सा विभाग की उपलब्धियों को लेकर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे एवं प्रदेश के 19 नवीन नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल शिलान्यास कर सभा को संबोधन करेंगे. सीएम गहलोत दोपहर 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से पाली से प्रस्थान कर 3:15 बजे रोहट के निंबली ब्राह्मणांन गांव में आगामी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के आयोजन स्थल का अवलोकन करेंगे.
यह भी पढ़ें - Bharatpur News: राज्यमंत्री जाहिदा खान का काफिला रोकने का मामला, मकानों पर लगाए गए लाल निशान
मुख्यमंत्री मंगलवार को पाली जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव रविकांत, जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने मेडिकल कॉलेज परिसर व जंबूरी स्थल की तैयारियों का जायजा लेकर अंतिम रूप दिया. अधिकारियों ने प्रत्येक व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया एवं सभी विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Reporter - Subhash Rohiswal
खबरें और भी हैं...
मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा
Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार
शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया