गढ़ी वाले बालाजी मंदिर में कल होगी प्राण प्रतिष्ठा, आज होगा जागरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212152

गढ़ी वाले बालाजी मंदिर में कल होगी प्राण प्रतिष्ठा, आज होगा जागरण

NAGAUR- नागौर के डीडवाना के निकटवर्ती ग्राम मंडाबासनी में चल रहें पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार को शांतिपाठ, पुण्याहवाचन, यंत्र प्रतिष्ठा, मूर्ति प्रतिष्ठा, महाकुम्भ चक्राब्ज मंडल आराधना, सर्वतोभद्र मंडल आराधना, हवन पूर्णाहुति, प्राण प्रतिष्ठा, प्रथम आराधना, तीर्थ प्रसाद गोष्

पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज

NAGAUR- नागौर के डीडवाना के निकटवर्ती ग्राम मंडाबासनी में चल रहें पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार को शांतिपाठ, पुण्याहवाचन, यंत्र प्रतिष्ठा, मूर्ति प्रतिष्ठा, महाकुम्भ चक्राब्ज मंडल आराधना, सर्वतोभद्र मंडल आराधना, हवन पूर्णाहुति, प्राण प्रतिष्ठा, प्रथम आराधना, तीर्थ प्रसाद गोष्ठी, विद्वत सम्मान और आशीर्वचन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 4 जून से प्रारंभ हुए इस महोत्सव कि शुरूआत शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया. 

नवनिर्मित गढ़ी वाले बालाजी मंदिर में रविवार को सुबह स्वस्तिवाचन,शांति पाठ, पुण्याहवाचन, महाकुम्भ स्थापना, सर्वतोभद्र मंडल आराधना, विष्णु सहस्रनाम पारायण, शांति हवन और तीर्थ प्रसाद गोष्ठि का आयोजन हुआ। सोमवार को जलाधिवास, पंचसूक्त हवन, तत्वन्यास, पुण्याहवाचन, विष्णु सहस्रनाम पारायण का आयोजन हुआ, उसके बाद मंगलवार को शांति पाठ, द्वारतोरण, शय्याधिवास, मूर्ति मंत्र हवन, षोडश कलान्यास और पंच सूक्त हवन आदि का आयोजन किया गया था.

गढ़ी वाले बालाजी मंदिर में अचल मूर्तियों का पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा हैं, मंदिर में भगवान हनुमान, शिव परिवार व बाबा रामदेवजी की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओ में भारी उत्साह हैं.

नागोरिया मठ के अंतर्गत है मंदिर
जानकारी के अनुसार मंदिर डीडवाना शहर के आदिसिद्ध स्थान नागोरिया मठ डीडवाना के अंतर्गत है. पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव नागोरिया मठ पीठाधीश्वर अनन्त श्रीविभूषित श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामीजी और श्रीविष्णुप्रपन्नाचार्यजी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हो रहा है. डीडवाना में दक्षिण भारतीय शैली में स्थापित रामानुज सम्प्रदाय का नागोरिया मठ 500 साल से भी ज्यादा पुराना है इस मठ की विभिन्न शाखाएं देशभर में फैली हुई हैं.

Reporter - Hanuman Tanwar

 

यह भी पढ़ें - डीडवाना को जिला बनाने की मांग, लोगों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Trending news