International yoga day: नौंवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जिला कलक्टर ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या का बनाएं हिस्सा
Advertisement

International yoga day: नौंवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जिला कलक्टर ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या का बनाएं हिस्सा

International yoga day: स्टेडियम में जिला स्तरीय अधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों, स्कूली बच्चों व कॉलेज विद्यार्थियों एवं योग संस्थानों ने भी योग समारोह में भाग लेकर विभिन्न योग क्रियाएं एवं प्राणायाम किया. 

 

International yoga day: नौंवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,  जिला कलक्टर ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या का बनाएं हिस्सा

International yoga day: जिला खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय अधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों, स्कूली बच्चों व कॉलेज विद्यार्थियों एवं योग संस्थानों ने भी योग समारोह में भाग लेकर विभिन्न योग क्रियाएं एवं प्राणायाम किया. वहीं जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज की सुबह बहुत ही सुंदर व शोभायमान रही है. योग क्रियाओं से एक अच्छे वातावरण का संचार हुआ, यही योग दिवस की मूल भावना है. जिला कलक्टर ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. जिससे आपके शरीर व मस्तिष्क पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

 इस दौरान उन्होंने कहा कि जो प्रतिदिन योग करते हैं, उनकी दिनचर्या अलग ही होती है, उनमें सकारात्मक ऊर्जा भरी होती है. इसलिए योग का भरपूर आनंद लेते हुए प्रतिदिन योग करते रहना चाहिए, जिससे शरीर ऊर्जावान रहने के साथ स्फूर्ति भी बनी रहती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी इस अवसर पर शपथ लेकर जाएं कि वे प्रतिदिन योग करते हुए औरों को भी इसकी उपयोगिता बताएंगे. 

यह भी पढ़ें- मां के हाथों से बने ये लड्डू बालों के लिए है बेदह चमत्कारी !

उन्होंने कहा कि योग से कई प्रकार की बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है. यह योग दिवस सभी की व्यस्तम दिनचर्या में ऊर्जा का संचार करने का कार्य करता है, सभी को इसका अनुसरण करना चाहिए. इस दौरान जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयुर्वेद विभाग व जिला खेल अधिकारी की सराहना की

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनालिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनिता बाजिया, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक सहित पुलिस के जवान, स्काउट गाइड, डॉक्टर्स, नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस के विद्यार्थी, स्कूली छात्र तथा बीआर मिर्धा कॉलेज के छात्र एवं एनसीसी कैडेट्स, माडी बाई मिर्धा कॉलेज की छात्राएं, नर्सिंग छात्राएं व स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

Trending news