सांसद ने नागौर सहित कई जिलों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया.
Trending Photos
Nagaur: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल लोक सभा की याचिका समिति के अध्ययन दौरे की समाप्ति के बाद रविवार को नियमित जन सुनवाई अपने नागौर स्थित आवास पर की.
सांसद ने नागौर सहित कई जिलों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया.
यह भी पढे़ं- राजस्थान के इस मंदिर में माता रानी पीती हैं ढाई प्याला शराब, एक बूंद कम होने पर हो जाती हैं नाराज
वहीं, सांसद हनुमान बेनीवाल की जन सुनवाई में बेरोजगार संगठनों ने प्रक्रियाधीन प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आयु सीमा में दो वर्ष की छूट देने, राष्ट्रीय पोषण अभियान कर्मचारी संघ से जुड़े कार्मिकों ने राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखे जाने हेतु नई पॉलिसी के तहत कार्मिकों की संविदा के मार्फत प्लेसमेंट एजेंसियों के स्थान पर सीधे विभाग से अनुबंध करने की मांग की. वहीं, राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगम एवम संगठन के लोगों ने सांसद को श्रम विभाग नागौर में रिक्त पड़े पदों को भरवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.
नागौर सांसद की जन सुनवाई में कानून व्यवस्था से जुड़े प्रकरण, अतिक्रमण हटवाने से जुड़े प्रकरण,विद्युत आपूर्ति सुचारू करवाने,फसल बीमा क्लेम दिलवाने, सड़कों से जुड़े मामले और जनहित से जुड़े कई मामले जन सुनवाई में आए, जिस पर सांसद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित कर समस्याओं का निस्तारण करने को कहा.
उपेन यादव ने की सांसद बेनीवाल से मुलाकात
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने भी नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल से उनके आवास पर मुलाकात कर ओबीसी आरक्षण में विसंगति को दूर करने सहित बेरोजगारों से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की.
सुनी सबकी समस्याएं
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जायल तहसील के सोमणा गांव में जाकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओम डोगीवाल के दादी का निधन हो जाने पर शोक सभा में सम्मिलित होकर संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही नागौर संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान सोमणा ग्राम में स्थानीय पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल सोमड़वाल और गांव के अन्य मौजीज लोगों तथा ग्रामीणों की मांग पर सोमणा गांव आबादी भूमि पर सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपये सांसद कोष से स्वीकृत करने की घोषणा सांसद हनुमान बेनीवाल ने मौके पर ही की.
साथ ही कहा कि गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में दो कक्षा कक्ष भी जल्द ही सरकारी योजना के माध्यम से स्वीकृत करवाने का प्रयास करूंगा. इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सुबह से देर शाम तक अपने नागौर आवास पर जनसुनवाई की.
Reporter- Damodar Inaniya