Nagaur News : नागौर जिले के थांवला थाना क्षेत्र मे नाबालिक बच्ची के साथ रेप के आरोपी को नागौर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नागौर के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी वारदात का खुलासा किया है.
Trending Photos
Nagaur News : नागौर जिले के थांवला थाना क्षेत्र मे नाबालिक बच्ची के साथ रेप के आरोपी को नागौर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नागौर के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी वारदात का खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना 11 दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है .
नागौर जिले पुलिस ने कडी मेहनत के चलते आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सात दिनों तक तीन एडिशनल एसपी की विशेष टीमो के साथ मेडता और नागौर डीएसटी ने इस मामले का खुलासा करने के लिए कैंप लगाकर करीब 1500 से अधिक लोगों से पूछताछ कर दो सौ से अधिक सीसीटीवी फूटेज खंगाले. वहीं, दिल्ली पुलिस के बीएसटी की विशेष टीम के सहयोग से वारदात का खुलासा किया गया .
पुलिस ने बताया कि थांवला थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की इस घटना में आरोपी नंद किशोर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया. उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर 2024 को एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई. मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. अज्ञात आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जिला नागौर और जिला अजमेर में पुलिस टीमों का गठन किया गया.फील्ड इंटेलिजेंस और डोर टू डोर सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के साथ-साथ आंसूचना संकलन के माध्यम से सुराग जुटाए गए.
इसके बाद कड़ी मशक्कत केबाद 25 दिसंबर को आरोपी नंद किशोर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नागौर के एसपी ने डीएसटी वह इस पूरे कार्रवाई में शामिल पुलिस जवानों की भी जमकर तारीफ की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की प्रतिबद्धता और सतर्कता का नतीजा है, महिला और बाल सुरक्षा के प्रति पुलिस सजग और तत्पर है.