Nagaur News: गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर लिखी यह बात, मुकदमा दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1648872

Nagaur News: गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर लिखी यह बात, मुकदमा दर्ज

राजस्थान की चर्चित 007 गैंग से स्वयं को संबन्धित बताने का प्रयास करते हुए गैंगस्टर और गन के साथ फोटो अपलोड करने के मामले में मकराना पुलिस ने रूपेश विश्नोई पुत्र सतीश विश्नोई उम्र 22 साल निवासी विश्रोईयों की ढाणी मनाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

Nagaur News: गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर लिखी यह बात, मुकदमा दर्ज

Makrana, Nagaur News: मकराना पुलिस थाना क्षेत्र के मनाना गांव निवासी एक युवक रूपेश विश्नोई ने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ अपने फोटो अपलोड करते हुए बंदूक की गोलियों से अपना नाम लिखा एवं साथ में प्रतिबंधित पिस्तौल रखकर फोटो खींचे और उन्हें भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए हैं. उधर पुलिस ने अजमेर रेंज आईजी के निर्देश पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि प्रदेश की चर्चित 007 गैंग से स्वयं को संबन्धित बताने का प्रयास करते हुए गैंगस्टर और गन के साथ फोटो अपलोड करने के मामले में मकराना पुलिस ने मंगलवार शाम रूपेश विश्नोई पुत्र सतीश विश्नोई उम्र 22 साल निवासी विश्रोईयों की ढाणी मनाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उसके खिलाफ उसकी ढाणी के ही सेना के सिपाही मुकेश पुत्र बहादुर विश्रोई ने पुलिस महानिरीक्षक अजमेर को इंस्टा पर प्रदर्शित फोटो के साथ रिपोर्ट दी थी, जिसने रिपोर्ट में बताया कि रूपेश अपने पास हथियार रखता है तथा उसे हाल ही में जान से मारने की धमकी दी है.

य़ह भी पढ़ें- BJP ने चुनावी महासंग्राम का बिगुल फूंका, कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

आईजी ने नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी को कार्रवाई के निर्देश दिए. वही आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धारा 506 में मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही रूपेश फिलहाल फरार हो गया है. 007 कोड लारेंस गैंग और रोहित गोदारा से कनेक्ट बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर रूपेश ने अपनी आईडी से सभी फोटो डिलीट कर दिए हैं लेकिन पुलिस ने पेनड्राइव में उसके फोटो सुरक्षित कर लिए हैं. रूपेश ने गोलियों से अपना नाम रूपेश लिखा एवं उसके साथ प्रतिबंधित हथियार रखकर फोटो खींचा एवं उस पर रूपेश विश्रोई 007 लिखकर इंस्टा पर अपलोड कर दिया.

इतना ही नहीं, हथियारों के साथ फोटो खिंचाने के शौकीन रूपेश ने गन के साथ भी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रखे हैं. मकराना थाना अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी रूपेश के पिता और बहन दोनों आरएसी में कांस्टेबल है, जिनमें पिता किशनगढ और बहन कोटा में कार्यरत है. उसके पिता और बहन से भी अनुसंधान कर पूछताछ की जाएगी.

य़ह भी पढ़ें- Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन

क्या कहना है पुलिस का
थाना अधिकारी ने बताया कि परिवादी मुकेश और आरोपी रूपेश के बीच 23 मार्च को सूंथली गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान झगड़ा हुआ था. मुकेश फौज से छुट्टी पर आया हुआ था और दोनों एक ही टीम से खेल रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर रूपेश ने मैदान में बैठे मुकेश के पीछे से आकर सिर में बल्ले से वार कर दिया था और दोनों में झगड़ा हो गया था. जिस पर दोनों ने मकराना पुलिस थाना में परिवाद दर्ज करवाए, जिन पर पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी है.

इसी अदावत को लेकर मुकेश को धमकी मिली और उसने रूपेश के इंस्टाग्राम आईडी से हथियारेां के आपत्तिजनक पोस्ट लेकर पुलिस को उपलब्ध करवा दिए. परिवादी मुकेश रिपोर्ट देने के बाद वापस सेना की ड्यूटी पर चला गया है.

Trending news