Didwana News: डीडवाना कुचामन जिले के नावां नगर पालिका में स्थित रैन बसेरे में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव स्वाति शर्मा ऐडीजे मेड़ता ने औचक निरीक्षण कर कई कमियां निकाली. अधिकारी जब रेन बसेरे मैं पहुचे, तो वहां पर अधिकारियों के लिए बनी हुई रोटी की गंध आ रही थी.
Trending Photos
Didwana News: राजस्थान के डीडवाना कुचामन जिले के नावां नगर पालिका में स्थित रैन बसेरे में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव स्वाति शर्मा ऐडीजे मेड़ता ने औचक निरीक्षण कर कई कमियां निकाली. अधिकारी जब रेन बसेरे मैं पहुचे, तो वहां पर अधिकारियों के लिए बनी हुई रोटी की गंध आ रही थी एवं पुरुष बसेरे के वार्ड में अलमारी के अंदर कर्मचारियों के ही कपड़े पाए गए. जो कर्मचारी यहां पर निवास करते हैं.
यह भी पढ़ें- Aliens Viral Video: राजस्थान में दिखे एलियन और UFO! राफेल ने किया पीछा
महिला वार्ड के रूम में बने स्टोर रूम को पालिका का पुराना सामान रखने के लिए काम में लिया जा रहा है, जिसमें पर्दा लगाकर पीछे इन्हीं लोगों के सामान रखे हुए पाए गए. वहां पर रुकने के लिए यासीन खान के कमरे में एसी, हीटर वगैरा लगे हुए पाए. जिसपर अधिकारी गण ने नाराजगी जताई. रेन बसेरे के रजिस्टर में भी कांट छांट कर दिनांक चेंज की हुई पाई गई.
वहां पर उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि रेन बसेरे में आने वाले लोग इंदिरा रसोई से खाना खाकर आते हैं. अधिकारी ने रसोई में लगी गैस चूल्हे व खाने के सामान के बारे में पूछा तो उन्होंने किसी प्रकार का संतोष प्रद जवाब नहीं दिया. मौके पर रेन बसेरे के इंचार्ज नहीं मिले इस पर अधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए. इससे पूर्व 6 जनवरी को एसीजेएम धर्मेंद्र जाखड़ ने रेन बसेरा का औचक निरीक्षण किया था.
जिसमें कई खामियां पाई जाने पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की थी. जिसपर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एडीजे मेड़ता स्वाति शर्मा ने औचक निरीक्षण किया, तो रेन बेसरे में काफी कमियां पाई गई हैं, जिसकी रिपोर्ट अब उच्च न्यायालय जोधपुर को भेजी जाएगी. इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकरण चोयल, ताल्लुका सचिव प्रियंका मीणा सहित अधिवक्तागण मोजूद रहे.