डेगाना: पूर्व सरपंच की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, सड़क हादसे में हुई थी मौत
Advertisement

डेगाना: पूर्व सरपंच की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, सड़क हादसे में हुई थी मौत

Degana news: तीन साल पहले सड़क दुर्घटना में पूर्व सरपंच कड़वा सहित दो लोगों की सड़क हादसे में  मौत गो गई थी. जिसके बाद कड़वा परिवार हर साल सरपंच की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है. 

डेगाना: पूर्व सरपंच की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, सड़क हादसे में हुई थी मौत

Degana news: नागौर जिले के डेगाना तहसील के ग्राम खींवताना के कड़वा परिवार में तीन साल पूर्व सरपंच सहित एक ही परिवार के दो सदस्यों की आबूरोड़ में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी.पूर्व सरपंच हुकमा राम कड़वा,छोटा भाई तेजा राम कड़वा व पोता कुलदीप कड़वा की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर तहसील कार्यालय सांजू के पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन किया गया.

शिविर का संत हेतम राम महाराज,उपखण्ड अधिकारी गढ़वाल सहित डेगाना ओर सांजु पटवार मंडल के सदस्यों ने कड़वा परिवार के तीनों मृतको के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुवे श्रद्धाजलि और शिविर का अवलोकन कर शुभांरभ किया.

शिविर में अब तक कुल 185 लोगो ने रक्तदान किया.शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को कड़वा परिवार की और से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर डेगाना एसडीएम पंकज गढ़वाल,किशोर मोरड़ा सहित जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया.विशाल रक्तदान शिविर में चिकित्सा विभाग की जेएलएन ब्लड बैंक नागौर,जेएलएन ब्लड बैंक अजमेर ओर नागौर जिले की टीमो के द्वारा रक्तदान शिविर में अपनी सेवा देकर रक्तदान संग्रहण किया गया.

विशाल रक्तदान शिविर में डेगाना एसड़ीएम पंकज गढ़वाल,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रामकिशोर सारण, खींया राम कागट, पूर्व सरपंच पुरखा राम कागट,पटवारी पहलाद कड़वा,हरदिन गोदारा, सरपंच श्रवण राम भावरी,पुर्व सरपंच हरदिन राम गोदारा, पटवारी रामस्वरूप भाम्बू,राजू राम गुर्जर बामना, सरपंच सुरेश ढाका भावला सरपंच सुरेंद्र सिह,एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर के छात्रों , प्रशासन के कर्मचारी सहित अनेक लोगो ने रक्तदान किया.

Reporter: Hanuman Tanwar

खबरें और भी हैं...

Sriganganagar: श्रीगंगानगर में सरहद पर बीएसएफ का विशेष सर्च अभियान, अनूपगढ़ में तस्करी रोकने की कवायद तेज

राजस्थान के सबसे बड़े यूट्यूबर को सांप ने डसा, मौत से लड़ रहा जंग, 22 साल की उम्र में कमाए इतने करोड़

जब सरकार वीक होती है तो पेपर लीक होते हैं, CM अशोक गहलोत को गंगाजी में डुबकी लगाने के बाद भी नहीं मिलेगी माफी- सतीश पूनिया

 

Trending news