Merta City News : उपखंड अधिकारी और नगरपालिका कार्यालय की संयुक्त कार्रवाई, पॉलिथीन पर पाबंदी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1401876

Merta City News : उपखंड अधिकारी और नगरपालिका कार्यालय की संयुक्त कार्रवाई, पॉलिथीन पर पाबंदी

नगर पालिका ईओ राम रतन चौधरी द्वारा दुकानदारों को समझाइश करते हुए पाबंद किया कि सरकार की ओर से पॉलिथीन उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा है

Merta City News : उपखंड अधिकारी और नगरपालिका कार्यालय की संयुक्त कार्रवाई, पॉलिथीन पर पाबंदी

Merta City News : नागौर के मेड़ता शहर में उपखंड अधिकारी कार्यालय और नगर पालिका प्रशासन की गई संयुक्त कार्रवाई में 6 दुकानों से 3 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर भविष्य में पॉलिथीन इस्तेमाल ना करने के लिए पाबंद किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से पॉलिथीन विक्रेताओं में हड़कंप मच गया, तो वही प्रशासन द्वारा दीपावली पर पॉलिथीन इस्तेमाल ना हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं.

मेड़ता शहर में कार्यवाहक एसडीएम एवं तहसीलदार भागीरथ चौधरी तथा नगर पालिका ईओ राम रतन चौधरी द्वारा देर शाम की गई. संयुक्त कार्रवाई में व्यापारी वर्ग को पॉलिथीन विक्रय एवं इस्तेमाल ना करें कोपा बंद करते हुए घाणा मार्केट के महेश्वरी स्टोर, स्टेट बैंक के पीछे श्याम प्लास्टिक, जैतारण चौकी पर तीन किराना दुकानों एवं बस स्टैंड पर एक दुकान से 3 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं डिस्पोजल सामग्री जप्त की गई. 

नगर पालिका ईओ राम रतन चौधरी द्वारा दुकानदारों को समझाइश करते हुए पाबंद किया कि सरकार की ओर से पॉलिथीन उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा है इसके उपयोग एवं विक्रय करने वाले पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक अनिल चौधरी , जेपी श्रीमाली, पार्षद महेंद्र भाकर ,जमादार कैलाश ,पूनमचंद ,नदीम शेख ,मूलाराम चौधरी ,अजय जावा, सुमेर ,रवि ,राजेंद्र ,बख्शा राम सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे.

सरकार द्वारा पॉलीथिन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के उपरांत शहर में खुलेआम प्रतिबंधित पॉलिथीन का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. दीपावली पर्व पर प्रशासनिक आदेशों को देखते हुए अधिकारियों द्वारा की गई यह कार्रवाई महज एक औपचारिकता नजर आ रही है.

रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां

Rajasthan Weather : राजस्थान में गुलाबी सर्दी की एंट्री रात में एक नंबर पर चल रहा पंखा

Trending news