जायल: सीटें बढ़ाने को लेकर ABVP ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, 25% बढ़ाने की रखी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1306240

जायल: सीटें बढ़ाने को लेकर ABVP ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, 25% बढ़ाने की रखी मांग

छात्र प्रतिनिधि महेंद्र लोमरोड़ ने बताया यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो एबीवीपी समस्त विधार्थियों के साथ उग्र आंदोलन करेगी. इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष देवेन्द्र बेड़ा, महासचिव मूलाराम लोमरोड़,रविन्द्र, नेमीचंद लोमरोड़, संग्राम चौधरी, रविन्द्र, रामेश्वर, रामकिशोर, सुनील, रामस्वरूप सहित कई विधार्थी मौजूद रहे.

जायल: सीटें बढ़ाने को लेकर ABVP ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, 25% बढ़ाने की रखी मांग

Jayal: जायल राजकीय महाविद्यालय के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जायल उपखंड अधिकारी सुनील कुमार और प्राचार्य विजय अरोड़ा को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में 25 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें बढ़ाने की मांग की है. 

छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में आवेदन किए हुए अधिकतर छात्र प्रवेश से वंचित रहे गये हैं. पूर्व में भी एबीवीपी छात्रों की तरफ से ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में अतिरिक्त सीटें बढ़ाने की मांग की जा चुकी है.

यह भी पढे़ं- आज से बुधादित्य राजयोग चमकाएगा भाग्‍य, जमकर पैसा बटोरेंगी ये राशियां, जानें अपनी राशि का हाल

महाविद्यालय के छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जायल उपखंड अधिकारी सुनील कुमार एवं प्राचार्य विजय अरोड़ा को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में 25 प्रतिशत अतिरिक सीटे बढ़ाने की मांग की है. एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेन्द्र सौहू और एबीवीपी नगर अध्यक्ष शुभम शर्मा ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के विधार्थियों को महाविद्यालय में आवंटित सभी सीटों पर एडमिशन नहीं दिया गया है इसलिए आवंटित सभी सीटों पर आवेदन लिए जायें एवं साथ ही सभी संकायों में 25 प्रतिशत सीटों में बढोत्तरी की जाये, जिससे सभी विद्यार्थी अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकें.

छात्र प्रतिनिधि महेंद्र लोमरोड़ ने बताया यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो एबीवीपी समस्त विधार्थियों के साथ उग्र आंदोलन करेगी. इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष देवेन्द्र बेड़ा, महासचिव मूलाराम लोमरोड़,रविन्द्र, नेमीचंद लोमरोड़, संग्राम चौधरी, रविन्द्र, रामेश्वर, रामकिशोर, सुनील, रामस्वरूप सहित कई विधार्थी मौजूद रहे.

महाविद्यालय में स्नातक में 288 सीट के लिये हुए प्रवेश
राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 288 सीटों पर विद्यार्थियों की प्रवेशित और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. महाविद्यालय में कला वर्ग की 200 सीटों और विज्ञान वर्ग के गणित और बायोलॉजी की 88 सीटों पर प्रवेश हेतु कटऑफ जारी की जा चुकी है लेकिन अब भी कई छात्र छात्राए महाविधालय में प्रवेश से वंचित है. जिससे छात्र छात्राओं को मजबूरन भारी भरकम फीस जमा करवाकर निजी महाविद्यालयो में प्रवेश लेना पड़ रहा है.

Reporter- Damodar Inaniya

नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!

यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र

यह भी पढे़ं- जालोर की घटना पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- आवाज को लाठी के दम पर जबरन कुचला जा रहा

यह भी पढे़ं- Jalore Dalit Student Death: ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग

Trending news